आज पीएम मोदी चक्रवात यास की वहज से ओडिशा और बंगाल में हुए नुकसान का हवाई दौरा कर रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी राज्य सरकार के साथ प्रभावित इलाकों की समीक्षा करेंगे। वहीं बंगाल में तूफान यास से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए बुलाई गई बैठक में सुवेंदु अधिकारी को भी आमंत्रण दिया गया है, जिस पर ममता बनर्जी ने नाराजगी जताई है।
जिसके बाद कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगी। हालांकि ममता बनर्जी मात्र एक दस्तावेज को सौंपने के लिए कलाईकुंडा एयरफोर्स स्टेशन जाएंगी, जहां पीएम मोदी के साथ बैठक बुलाई गयी है। ऐसा माना जा रहा है कि ममता के इस कदम के बाद से राज्य और केंद्र सरकार के बीच मतभेद और बढ़ सकता है। यास तूफान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की समीक्षा बैठक में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, ममता बनर्जी, केंद्रीय मंत्री और सांसद देवाश्री चौधरी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को शामिल होना है। इसके अलावा बंगाल विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी को भी इस बैठक में शामिल होना है, जिसके बाद ममता बनर्जी ने बैठक में आने से मना कर दिया है।