Raj Kundra Pornography Case : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा की दो एप से 51 पोर्नोग्राफी फिल्मों को सीज किया है। इसकी जानकारी लोक अभियजोक (Public prosecutor) अरुणा पाई ने मुंबई हाईकोर्ट में दी है। साथ ही ये भी कहा गया कि राज कुंद्रा सबूत मिटाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप और चैट डिलीट कर रहे थे। इसकी वजह से राज कुंद्रा और रयान थोर्पे की गिरफ्तारी की गई है। यह सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। अब इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोक अभियजोक (Public Prosecutor) ने शनिवार को मुंबई हाईकोर्ट (Bombay HC) में बताया कि राज कुंद्रा की दो एप से उनकी 51 पोर्नोग्राफिक फिल्मों (Pornographic Films) को पुलिस क्राइम ब्रांच ने सीज कर दिया है और राज कुंद्रा (Raj Kundra) और रयान थोर्पे (Ryan Thorpe) को इसलिए गिरफ्तार किया गया है क्योंकि उन्होंने सबूत मिटाने (Destroying Evidence) के लिए व्हाट्सएप ग्रुप और चैट डिलिट करना शुरू कर दिया था। लोक अभियोजक (Public prosecutor) अरुणा पई (Aruna Pai) दोनों की गिरफ्तारी और रिमांड की अलग-अलग चुनौतियों को लेकर मुंबई पुलिस का पक्ष जस्टिस अजय गड़करी की बेंच के सामने रखा।
लंदन से बैठकर साला चलाता है राज कुंद्रा की कंपनी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जस्टिस अजय गड़करी ने सामने अरुणा पाई ने कहा कि दोनों आरोपियों पर पोर्न दिखाने के गंभीर आरोप है, पुलिस ने एक फोन और स्टोर डिवाइस पर जब्त की है, यही नहीं पुलिस को एक मेल भी मिला है, जिसमें इस बात का खुसाला हुआ है कि राज कुंद्रा की हॉशॉट कंपनी को उनका साला (Brother-in-law) प्रदीप बक्शी (Pardeep Bakshi) लंदन (London) में बैठकर चलाता है। उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस को ओबसेंस और बोल्ड वीडियोज (obscene and bold videos) के साथ सबसक्राइबर और पेयमेंट रिसीव की जानकारी भी मिली है।
राज कुंद्रा के वकील ने उठाया सवाल
वहीं राज कुंद्रा के वकील आबाद पोंडा (Aabad Ponda) ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने अपने पहले रिमांड में किसी चैट को हटाने (Deleting of chats) का उल्लेख नहीं किया है।
19 जुलाई को सीबीआई ने राज कुंद्रा को किया था अरेस्ट
बता दें कि बिजनेस मैन राज कुंद्रा को 19 जुलाई की रात को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। उन पर अश्लील फिल्में बनाने और एप के माध्यम से दिखाने का आरोप है। फिलहाल, राज कुंद्रा मुंबई पुलिस की कस्टडी में है