छत्तीसगढ़ के सुकमा का 10 साल का बच्चा सहदेव दिरदो बचपन का प्यार गाना गाकर रातों-रात स्टार बन गया है. रैपर बादशाह ने भी बचपन का प्यार गाना रिलीज कर दिया है. पिछले काफी दिनों से सहदेव के सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उनके कई वीडियोज़ देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खिया बना हुआ है, जिसे देखने के बाद कहा जा रहा है कि सहदेव को MG Hector की ओर से 23 लाख की कार गिफ्ट की गई हैं.
सहदेव का गाना आज हर किसी की जुबां पर चढ़ा हुआ है. हर कोई इस गाने को गुनगुना रहा है. ऐसे में MG Hector की कार गिफ्ट करने वाले वीडियो ने एकाएक सबका ध्यान खींच लिया. इस वीडियो में सहदेव MG ZS EV फेसलिफ्ट कार के पास खड़े हैं. जहां उन्हें MG Hector के ब्रांच मैनेजर सम्मानित कर रहे है. इस वीडियो में आगे एक सेल्स गर्ल हाथ में कार की बड़ी सी चाबी लिए खड़ी नजर आती है. इस वीडियो को देखकर लोग यहीं अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद दिरदो को ये कार गिफ्ट दी गई है.
लेकिन ये बात पूरी तरह गलत है कि MG की तरफ से सहदेव को कोई कार नहीं दी गई है बल्कि ये वीडियो एक सहदेव को एक चेक देने का है. MG Hector के ब्रांच मैनेजर सहदेव को उनके हुनर के लिए 21 हजार रुपए का चेक दिया है. कंपनी के प्रवक्ता ने भी इस बात पर मुहर लगाई है कि उनकी तरह से सहदेव को कार नहीं बल्कि 21 हजार रुपए इनाम में दिए गए हैं. सहदेव के इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
दरअसल बचपन का प्यार गाने का वीडियो दो साल पुराना है जिसमें सहदेव अपने स्कूल में खड़े हो कर गाना गा रहे हैं. ये वीडियो उनके टीचर ने बनाया था. पिछले दिनों सहदेव के इस गाने ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी.