पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी, अफगानिस्तान में वर्तमान हालात पर होने वाली विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग में शामिल होगी। बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान संकट को लेकर 26 अगस्त की सुबह 11 बजे एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
वहीं, राज्य में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर बनर्जी ने कहा कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को वोट डालने का और विधानसभा में चुने जाने का अधिकार है। चुनाव आयोग को उप चुनावों की घोषणा करनी चाहिए क्योंकि हम लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन नहीं कर सकते।