बिग बॉस 14 के विनर और अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 40 साल के थे. बताया जा रहा है कि वे रात को दवाई लेकर सोए थे उसके बाद सुबह उठे नहीं. उनकी डेड बॉडी फिलहाल मुंबई के कूपर अस्पताल में हैं. अभी तक बॉडी का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है.
बता दें, सिद्धार्थ और शहनाज गिल की जोड़ी को बिग बॉस में काफी पसंद किया गया था. जिसके बाद फैंस दोनों को सिद्धनाज़ बुलाने लगे थे. शो के बाद अक्सर दोनों साथ में नज़र आते थे और दोनों ने कई म्यूज़िक एल्बम में काम किया था.