चेन्नई : 2010 में सिल्वर स्क्रीन पर आई तमिल फिल्म ‘कलवानी’ को लेकर विवाद पैदा हो गया है। विवाद का कारण ये है कि एक 12वीं कक्षा की छात्रा ने अपनी प्रेग्नेंसी के लिए इस फिल्म को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है। मामले ने जब तूल पकड़ा तो चेन्नई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को समन भेज फिल्म के सर्टिफिकेट और कंटेंट पर सवाल करते हुए जवाब तलब किए। अब डायरेक्टर ए. सर्कुनम ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा।
लड़की का आरोप है कि ‘कलवानी’ से प्रभावित होकर वो 10 महीने पहले ब्वॉयफ्रेंड के साथ घर से भाग गई थी। दोनों ने शादी कर ली और अब वो प्रेग्नेंट हैं।