आजाद सिपाही संवाददाता
आज इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की टीम ने माही रेस्टोरेंट के नजदीक भानू कंस्ट्रक्शन के ठिकाने पर छापेमारी की है।भानु कंस्ट्रक्शन के मालिक का नाम संजय तिवारी हैयह मामला सितंबर 2017 का है।मिड डे मील के करीब 100 करोड़ रुपये एसबीआई धुर्वा ब्रांच से भानु कंस्ट्रक्शन के 34 खातों में अवैध तरीके से स्थानांतरित कर दिये गये थे। इसे लेकर पहले धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी ।बाद में मामले की जांच सीबीआई ने अपने हाथ ले ली थी। इस मामले में बैंक के अफसरों की भी संलिप्तता थी। बैंक के दो अफसरों को निलंबित कर दिया गया था।