रांची। रिम्स में रविवार को फिर कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गयी। 27 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज अरविंद कुमार का रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा था। वह गिरिडीह का ही रहनेवाला था। उसे 8 जनवरी को रिम्स में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि उसे पहले से भी न्यूरो की बीमारी थी।
इलाज के दौरान हुई मौत
कोरोना मृतक के परिजन के मुताबिक तबीयत खराब होने के बाद मरीज को रिम्स लाया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि कोरोना से मृत मरीज का अब कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अंतिम संस्कार कराया जायेगा।
8535 एक्टवि मरीज केवल रांची में
मालूम हो कि रिम्स में 57 कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। न्यू ट्रॉमा सेंटर के दूसरे तल्ले पर 15 संक्रमित मरीज, डेंगू वार्ड में 24 संक्रमिति मरीज और पेइंग वार्ड में 5 संक्रमित मरीज अभी भर्ती हैं, जबकि सदर में 30 कोरोना मरीज इलाजरत हैं। मालूम हो कि शनिवार को रिकॉर्ड 1731 नये संक्रमित रांची से मिले हैं।
रिम्स का सामान्य सर्जरी वार्ड भरा कोविड मरीजों से
रिम्स का सर्जरी वार्ड अब कोविड मरीजों से भर चुका है। यहां सामान्य मरीजों की जगह 15 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है। लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए रिम्स के सामान्य वार्ड को भी कोविड वार्ड में तब्दील किया जा रहा है। सर्जरी वार्ड को कोविड वार्ड बनाने के बाद आँर्कोलॉजी विभाग को भी कोविड वार्ड के रूप में तैयार कर लिया गया है, जहां संक्रमित मरीजों के लिए 100 बेड रखे गये हैं।