आईपीएस श्रीकांत सुरेशराव खोत्रे राज्यपाल के परिसहाय बनाए गए हैं।
राज्यपाल के परिसहाय (पुलिस) के पद के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रेषित भारतीय पुलिस सेवा के तीन अधिकारियों के पैनल में राज्यपाल ने श्रीकांत सुरेशराव खोत्रे के नाम पर अपनी सहमति प्रदान की है। खोत्रे 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
इससे पहले 2010 बैच के आईपीएस वाई एस रमेश को राज्यपाल का परिसहाय बनाया गया था। जिस पर राज्यपाल ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि उनकी बिना अनुमति के ही उनके परिसहाय की नियुक्ति की गई है। इसके बाद वाईएस रमेश को जैप एक का कमांडेंट बनाया गया था।