रांची। मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व विधायक बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की ने गुरुवार को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। शिल्पी अपने पिता बंधु तिर्की के साथ शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास पहुंची थी।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए शिल्पी नेहा तिर्की को उम्मीदवार बनाया है। शिल्पी नेहा तिर्की मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगी।