गोड्डा। सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गोड्डा समाहरणालय भवन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी मोर्चों पर काम कर रही है। बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन की युद्ध स्तर पर स्वीकृति की गई है।
इस दौरान पोषण सखियों के विरोध प्रदर्शन का संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही पोषण सखियों की समस्याओं पर विचार कर कोई न कोई रास्ता निकालेगी।
इस मौके पर झारखंड सरकार के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के अलावा सरकार के मंत्री आलमगीर आलम, स्थानीय सांसद विजय हांसदा, विधायक के दीपिका पांडे सिंह प्रदीप यादव आदि शामिल थे।