रांची। झारखंड का स्थापना दिवस 15 नवंबर को है। इस दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कई योजनाओं का लॉन्च करेंगे। इसी क्रम में रांची के लालपुर वेजिटेबल मार्केट का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ यहां दुकानदारों को चबूतरा आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। इसे देखते हुए रांची नगर निगम ने लालपुर-कोकर मार्ग के फुटपाथ दुकानदारों को निगम में आवेदन जमा करने का निर्देश दिया है। जारी आदेश में निगम ने शर्त भी रखी है कि आवेदन केवल वैसे दुकानदार ही कर सकते हैं, जिनके नाम वर्ष 2016 की फुटपाथ दुकानदारों की सूची में हैं। वर्ष 2016 के सर्वे में…
Author: admin
बेगूसराय। बरौनी-कटिहार रेलखंड पर शुक्रवार को रेल पटरी के क्रैक होने से सहरसा से नई दिल्ली जा रही 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जब सहरसा से नई दिल्ली जा रही वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपलाइन से गुजरने वाली थी, इसी दौरान लाखो और दनौली फुलवरिया स्टेशन के बीच गश्त कर रहे की-मैन की नजर पोल संख्या 155/01 के समीप टूटी हुई पटरी पर गई।जिसके बाद आनन-फनन में लाल झंडा दिखाया गया। लेकिन तब तक ट्रेन काफी करीब आ चुकी थी, लेकिन लाल झंडा पर नजर पड़ते ही ड्राइवर ने ट्रेन को…
टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में पहुंचने की जंग में इंडियन टीम के हाथ करारी हार लगी। जिससे देशभर के क्रिकेट प्रेमियों का मनोबल टूट गया। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम भी इस हार के बाद काफी निराश है। ऐसे में फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए टीम इंडिया का मनोबल बढ़ाया है। अपनी पोस्ट में अजय देवगन ने लिखा-‘ आपको हमेशा पूरे देश के जीतने के सपनों को हासिल करने के लिए जान लगाते हुए देखने पर चीयर करने का अनुभव हमेशा शानदार रहा है। हालांकि आपके फिनाले का सफर…
आजाद सिपाही संवाददाता रांची। पूर्व उप मुख्यमंत्री और आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने गुरुवार को कहा कि झारखंडी जनमानस से जुड़े विषयों का ईमानदारीपूर्वक हल करने के बजाए सरकार अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए लोगों को उलझा रही है। सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। एक तरफ मुख्यमंत्री पिछड़ों को आरक्षण देने की बात करते हैं और दूसरी ओर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद नगर निकाय चुनाव में भी पिछड़ों के लिए आरक्षित सीटों को अनारक्षित कर देते हैं। यह जनादेश का अपमान है, राज्य की सबसे बड़ी आबादी के साथ धोखा है।…
आजाद सिपाही संवाददाता रांची। हेमंत सरकार ने युवाओं को तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की हुई बैठक में 34 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी। इनमें युवाओं से जुड़े कई अहम फैसले लिये गये। जिनमें गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना और एकलव्य स्किल योजना शामिल है। इन योजनाओं का शुभारंभ झारखंड स्थापना दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों होगा। सरकार एक हजार रुपये देगी भत्ता: मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत सरकार वैसे युवाओं को आर्थिक सहयोग करेगी जिन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इन युवाओं को रोजगार…
आजाद सिपाही संवाददाता रांची। राजधानी रांची के जेल मोड़ स्थित जेपीएससी कार्यालय के पास चलती एंबुलेंस में अचानक आग लग गयी। उस कार में कुल 4 व्यक्ति सवार थे, जो किसी तरीके से कूदकर अपनी जान बचायी। आग इतनी •ाीषण थी कि देखते ही देखते पूरी तरह से कार जलकर राख हो गया। आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गयी। आनन-फानन में इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। हालांकि जब तक दमकल वाहन पहुंची, तब तक एंबुलेंस जलकर पूरी तरह राख हो गयी थी।
आजाद सिपाही संवाददाता रांची। योग गुरु बाबा रामदेव ने गुरुवार को सीएम आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों में लंबी बातचीत हुई। बता दें कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान सीएम ने बाबा रामदेव को झारखंडी संस्कृतिक की झलक वाली एक शॉल भी ओढ़ाई और एक पेंटिंग भी उपहार स्वरूप दी। बता दें कि बाबा रामदेव को गुरुवार यानी आज पंतजलि द्वारा संचालित आचार्यकुलम स्कूल में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना है। बुधवार को बाबा रामदेव रांची पहुंचे। एयरपोर्ट पर रामदेव बाबा से मीडिया के लोगों ने जब पूछा कि…
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में मिली शिवलिंग जैसी रचना को संरक्षित रखने से जुड़ा आदेश आगे बढ़ाने की मांग पर कल यानी 11 नवंबर को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने यह बात तब कही जब हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने बताया कि जगह को संरक्षित रखने के आदेश की मियाद 12 नवंबर तक ही है। हिन्दू पक्ष की ओर से वकील विष्णु शंकर जैन ने 31 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट से मामले की जल्द सुनवाई की मांग करते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी के सर्वे के दौरान मिले कथित शिवलिंग को…
मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन इंडोनेशिया के बाली में इसी माह प्रस्तावित जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे। रूस की ओर से इस घोषणा के साथ जानकारी दी गयी है कि पुतिन के स्थान पर अब विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने इंडोनेशिया जाएंगे। इंडोनेशिया के बाली में आगामी 15 एवं 16 नवंबर को जी-20 देशों के नेताओं का शिखर सम्मेलन आयोजित होना है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग यहां आने की पुष्टि कर चुके हैं। रूस भी जी-20 समूह का सदस्य है, इसलिए लगातार इस बात के…
विधायक कैश कांड में फंसे झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायकों डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को कलकत्ता हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है . गौरतलब है कि 30 जुलाई 2022 को तीनों विधायकों को कोलकाता पुलिस ने एनएच-16 पर रानीहाटी के पास 49 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. बाद में इस मामले की जांच कोलकाता सीआइडी को ट्रांसफर कर दी थी. विधायकों पर आरोप है कि उन्होंने झारखंड की मौजूदा हेमंत सरकार को गिराने के एवज में ये रुपये लिए थे, वहीं विधायकों का तर्क था वे लोग विश्व आदिवासी दिवस पर वितरण के…