नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार आज रिकवरी मोड में नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत शानदार मजबूती के साथ हुई। हालांकि बाद में मुनाफा वसूली का दबाव बनने की वजह से शेयर बाजार की चाल में थोड़ी गिरावट भी आई। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.99 प्रतिशत और निफ्टी 0.98 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 4.07 प्रतिशत से लेकर 2.28 प्रतिशत…
Author: shivam kumar
नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत हैं। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार शानदार मजबूती दिखाते हुए हरे निशान में बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। दूसरी ओर, यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान दबाव में कारोबार करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का रुख बना हुआ है। अमेरिका बाजार में पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांक बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। एसएंडपी 500 इंडेक्स 119.81…
नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को लोकसभा में रेलवे (संशोधन) विधेयक-2024 पेश किया। इस विधेयक का उद्देश्य रेलवे बोर्ड की शक्तियों को बढ़ाने और परिचालन दक्षता में सुधार करने के लिए रेलवे अधिनियम 1989 में संशोधन करना है। इस विधेयक में भारतीय रेलवे बोर्ड अधिनियम-1905 के प्रस्तावों को रेलवे अधिनियम-1989 में शामिल करके कानूनी ढांचे को सरल बनाने का प्रस्ताव है। इससे दो कानूनों का संदर्भ लेने की आवश्यकता कम हो जाएगी। इसके बजाय केवल एक कानून का संदर्भ लेना होगा। इस विधेयक से रेलवे बोर्ड की कार्यप्रणाली और स्वतंत्रता में वृद्धि होगी। इस विधेयक के माध्यम…
फारबिसगंज/ अररिया। भारत-नेपाल सीमा सटे जोगबनी से धर्मस्थलों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग तेज होने लगी है। जोगबनी से अयोध्या,इलाहाबाद, बनारस आदि अन्य स्थानों के बीच वंदे भारत का संचालन की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने कहा भारत नेपाल सीमा को धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग को लेकर वे अररिया सांसद प्रदीप सिंह और रेल मंत्री के समक्ष रखेंगे. वही, उन्होंने ये भी कहा वर्षों पूर्व जोगबनी से इलाहाबाद के लिए प्रयाग एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होता था. जो बंद हो…
किशनगंज। शहर के रुईधाशा वार्ड-23 स्थित शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त क्षेत्रीय शिक्षा उप निर्देशक चंद्रशेखर शर्मा के आवास में गुरुवार को चोरी की घटना घटी। उक्त मकान में सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर की बहन जूही कुमारी रहती है। घर से जेवरात व अन्य सामानों की चोरी की घटना घटी है। जिसमें 50 भरी सोने के जेवर, रिवाल्वर सहित अन्य सामानों की चोरी हुई। जूही कुमारी डुमरिया प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षिका है। शिक्षिका स्कूल गई हुई थी।स्कूल से जब शाम में वापस लौटी तब घर के पीछे की खिड़की का ग्रिल टूटा हुआ था।बदमाश घर का दीवाल छरप कर अंदर प्रवेश…
रांची। राजधानी में आगामी 18 और 19 अगस्त को झारखंड फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन और द रांची प्रेस क्लब की ओर से वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर फोटो प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसे लेकर पोस्टर का विमोचन 9 अगस्त को किया गया। प्रतिभागियों को रांची प्रेस क्लब में फोटो का प्रिंटआउट 10 अगस्त से 16 अगस्त तक जमा करना है, जिसमें रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपया जमा करना है।
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जमानत दे दी। करीब 17 महीने जेल में रहने के बाद मनीष सिसोदिया की जमानत की खबर आते ही आम आदमी पार्टी जश्न में डूब गई। पार्टी मुख्यालय पर ढोल-नगाड़े बजने लगे और नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सत्य की जीत बताया। मुख्यममंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि भगवान के घर में देर है, अंधेर नहीं है। जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मनीष सिसोदिया की…
रांची। मनी लांड्रिंग मामले में आरोपी इंडो डेनिश टूल रूम जमशेदपुर के पूर्व डीजीएम आशुतोष कुमार, उनकी पत्नी चयनिका और रिश्तेदार केशव वत्स की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई हाइकोर्ट में हुई। मामले में कोर्ट ने इडी की विशेष अदालत द्वारा इन तीनों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज किये जाने के आदेश को रद्द कर दिया। साथ ही प्रार्थी को आदेश दिया कि वे तारसेम लाल बनाम इडी के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए सीआरपीसी की धारा 88 के तहत 2 सप्ताह में पीएमएलए कोर्ट में बांड दाखिल करे। प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता…
रांची। होमगार्ड जवानों की सैलरी बढ़ाने की तैयारी चल रही है। लगभग दोगुना से अधिक मानदेय बढ़ेगा। सब कुछ ठीक रहा, तो अगली कैबिनेट की बैठक में इस पर निर्णय लिया जा सकता है। हालांकि गृह विभाग ने इस संबंध में फाइल तैयार कर कैबिनेट भेजा था, लेकिन मुख्य सचिव स्तर से यह कहकर संचिका लौटायी गयी थी कि विमर्श और विस्तृत अध्ययन के बाद ही इस पर निर्णय लिया जायेगा। इस वजह से सात अगस्त की कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव नहीं आ सका। सूत्रों के अनुसार वर्तमान में होमगार्ड जवानों को 15000 रुपये मानदेय मिलता है, इसे बढ़ाकर अब…
रांची। रायपुर-धनबाद आर्थिक कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ से गुमला तक बनने वाले हाइवे प्रोजेक्ट के लिए ली जाने वाली जमीन के बदले रैयतों को जल्द ही मुआवजा राशि मिलने जा रही है। केंद्रीय कैबिनेट से छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव से गुमला तक की 32 किमी रोड प्रोजेक्ट की मंजूरी मिलने के बाद अब इसके निर्माण के लिए एनएचएआइ ने कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि इस महत्वपूर्ण फोरलेन रोड प्रोजेक्ट के लिए पहले ही आवश्यक जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की जा चुकी है, बस अब प्रशासन की ओर से राशि का भुगतान…
खूंटी। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरुण संगा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हुटार के कपरिया ग्राम में ग्रामीणों के साथ विश्व आदिवासी दिवस और युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया। मौके पर जिलाध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पौधा रोपण किया। युवा काग्रेस की टीम ने काजू और महोगनी के पौधे लगाये। इस अवसर पर ग्रामीणों के बीच पौधों का वितरण भी किया गया। जिला अध्यक्ष अरुण संगा ने समस्त देशवासियों और आदिवासियों को युवा कांग्रेस स्थापना दिवस और विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी और आदिवासियों को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाने का आह्वान किया।…