मुंबई/नई दिल्ली। सोलर पीवी मॉड्यूल निर्माता वारी एनर्जीज लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 1503 रुपये से करीब 70 फीसदी उछाल के साथ सोमवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ। कंपनी ने 4,321.44 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर तय किया था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी का शेयर 2,550 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ है, जो निर्गम मूल्य से 69.66 फीसदी की बढ़त को दर्शाता है। इसके बाद यह 72.98 फीसदी चढ़कर 2,600 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचे (एनएसई) पर कंपनी का शेयर 66.33 फीसदी की बढ़त…
Author: shivam kumar
मुख्यमंत्री योगी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शंखाढाल भंडारा में हुए शामिल कुरुक्षेत्र/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पेहोवा स्थित डेरा सिद्ध बाबा गरीबनाथ मठ में आयोजित आठमान, बत्तीस धुनी व शंखाढाल भण्डारा कार्यक्रम में उपस्थित हुए। उन्होंने यहां देशभर से पधारे संतों और भक्तजनों को संबोधित किया। उन्होंने सभी को प्रयागराज महाकुंभ में आमंत्रित करते हुए कहा कि सनातन धर्म का ये सबसे बड़ा आयोजन पिछले सभी कुंभों से ज्यादा विराट और भव्य होगा। आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में पधारे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई…
-सराहनीय योगदान के लिए विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किए जाएंगे 18 पूर्व छात्र कानपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर 2 नवंबर को अपना 65वां स्थापना दिवस मनाएगा। इस समाराेह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हाेंगे। इस मौके पर सराहनीय योगदान के लिए विभिन्न श्रेणियों में आईआईटी कानपुर के 18 पूर्व छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि राजनाथ सिंह ने एक प्रतिष्ठित नेता और देश की रक्षा नीतियों के प्रमुख वास्तुकार के रूप में भारतीय सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण और राष्ट्रीय…
कोलकाता। महिला पत्रकार से कथित तौर पर ‘हैरासमेंट’ के मामले में माकपा के निलंबित नेता तन्मय भट्टाचार्य को बराहनगर थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया। तन्मय ने कहा बताया कि मुझे दोपहर 1:30 बजे थाने बुलाया गया है, और मैं अभी जा रहा हूं। पुलिस ने रविवार को भी तन्मय से एक दौर की पूछताछ की थी, जिसके बाद सोमवार को फिर से उन्हें तलब किया गया है। सूत्रों के अनुसार, तन्मय ने इस मामले पर अपने वकील से सलाह भी ली है। रविवार को एक महिला यूट्यूबर ने फेसबुक लाइव पर आरोप लगाया था कि जब वह तन्मय…
कोलकाता। राज्य संचालित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व विवादित प्रिंसिपल संदीप घोष ने सोमवार को कलकत्ता हाइ कोर्ट के एकल-न्यायाधीश पीठ के समक्ष जमानत याचिका दायर की। न्यायमूर्ति शुभेंदु समंता की एकल पीठ ने याचिका को स्वीकार कर लिया है और मामले की सुनवाई सोमवार की दोपहर में हो सकती है। संदीप घोष के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) दो समानांतर जांच कर रही है। पहला मामला आरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है और दूसरा मामला इसी अस्पताल की जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या से संबंधित है। अगस्त महीने में…
अररिया। अररिया भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर आगमी बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत हेतु आयोजित बैठक में शामिल होकर चुनाव में जीत सुनिश्चित करने का भरोसा दिया। सांसद ने बैठक में मौजूद कोशी सीमांचल के सभी एनडीए नेताओं से बात कर अपने बिहार में तुष्टिकरण राजनीति करने वाले नेताओं के खिलाफ गोलबंद होने का आग्रह किया।सांसद ने अपने जिला अररिया के भी एनडीए नेताओं से मिलकर मजबूती से इस चुनाव में एकजुट कर आपसी भाईचारा व सद्भाव के साथ अररियावासियों को नया अररिया बनाकर सौंपने में उनका…
रांची। मांडर विधानसभा क्षेत्र से स्क्रूटनी का कार्य पूरा हो चुका है। विधानसभा क्षेत्र से 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन निर्वाची पदाधिकारी को समर्पित किया था। स्क्रूटनी के बाद सभी 17 अभ्यर्थियों का नामांकन स्वीकृत किया गया। इन अभ्यर्थियों के नामांकन स्वीकृत -जगरे उरांव, भारत आदिवासी पार्टी। -बिश्राम उरांव, निर्दलीय। -कीर्ति सिंह मुंडा, सीपीआई (मार्क्सवादी)। -सुशील कुजूर, निर्दलीय। -शिल्पी नेहा तिर्की, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस। -विमला लोहा, भागीदारी पार्टी (पी)। -सन्नी टोप्पो, भारतीय जनता पार्टी। -संजय महली, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक। -गुना भगत, झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा। -सुखमणि तिग्गा, बहुजन समाज पार्टी। -डॉक्टर परमेश्वर भगत, निर्दलीय। -कांता खलखो, अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ…
काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अपने भारत भ्रमण के लिए औपचारिक निमंत्रण की प्रतीक्षा में हैं। साेमवार काे औली ने सार्वजनिक रूप से भारत के दाैरा के लिए निमंत्रण की इंतजार करने की बात कही है। नेपाल में उनकी सरकार बने सौ दिन पूरे हो चुके हैं। अपनी सरकार के सौ दिन पूरा होने पर सोमवार को सरकारी समाचार एजेंसी राष्ट्रीय समाचार समिति को दिए अन्तर्वार्ता के क्रम में प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि उन्हें अब तक भारत दाैरा का औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है। वो इसकी प्रतीक्षा में है जैसे ही निमंत्रण मिलेगा वो दिल्ली का भ्रमण…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को प्रातः 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त युवाओं को 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार रोज़गार मेला रोज़गार सृजन को प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को उजागर करता है। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के सार्थक अवसर प्रदान करके सशक्त बनाएगा। रोज़गार मेला देश भर में 40 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय जैसे विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में…
रांची। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राजधनवार सीट से नामांकन दाखिल कर लिया है। वह अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे। नामांकन के बाद उन्होंने ट्वीट किया है और कहा है कि “झारखंड में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और घुसपैठ को समाप्त करने तथा रोटी, बेटी और माटी को बचाने का संकल्प लेकर आज धनवार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुपमा जी, पार्टी के कार्यकर्ता बंधु एवं धनवार विधानसभा क्षेत्र की महान जनता जनार्दन उपस्थित रहे।” बता दें कि नामांकन से पहले बाबूलाल मरांडी अपनी मां…
रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद वह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। रांची में उन्होंने भाजपा की सदस्या ली। मानस सिन्हा गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के खरौंधी के रहने वाले हैं। कांग्रेस के टिकट पर वह भवनाथपुर से चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन कांग्रेस ने गठबंधन के तहत यह सीट झामुमो को दे दी। झामुमो को सीट दिए जाने से मानस सिन्हा नाराज चल रहे थे। 2019 के विधानसभा चुनाव में भवनाथपुर सीट कांग्रेस के पास…
