नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना सपाट स्तर पर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी के भाव में आज करीब 1 हजार रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। सोने के सपाट स्तर पर कारोबार करने की वजह से आज भी आज भी देश के अधिकांश सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोना 77,590 रुपये से लेकर 77,440 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना आज 71,140 रुपये से लेकर 70,990 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। वहीं चांदी की…
Author: shivam kumar
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव बनाने की भी कोशिश हुई, लेकिन खरीदारी के जोर के कारण शेयर बाजार लगातार हरे निशान में ही बना रहा। सुबह 10 बजे के करीब भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का ऐलान होने के बाद शेयर बाजार में एक बार फिर जोरदार तेजी का माहौल बन गया। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.45 प्रतिशत और निफ्टी 0.53…
नई दिल्ली। इजराइल-ईरान जंग के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है। ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये, डीजल 87.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये, डीजल 92.15 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये, डीजल 90.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है। अंतरराष्ट्रीय…
-चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 7.2 फीसदी रहने का जताया अनुमान -बोले दास-खुदरा महंगाई दर भी 4.5 फीसदी पर रहने का अनुमान मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बुधवार को नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट में लगातार 10वीं बार बदलाव नहीं किया। आरबीआई ने रेपो रेट 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा । इस फैसले से आपके लोन महंगे नहीं होंगे और ईएमआई भी नहीं बढ़ेगी। रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक के बाद इसकी घोषणा की। आरबीआई गवर्नर ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने…
रांची। रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ और कांके विधायक समरी लाल ने संयुक्त रूप से बरियातू जोड़ा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का बुधवार को शिलान्यास किया। कई वर्षों से स्थानीय लोग सौंदर्यीकरण कार्य कराने की मांग कर रहे थे। मौके पर संजय सेठ ने कहा कि जोड़ा तालाब में लोक आस्था का महापर्व छठ कई वर्षों से भव्य रूप से मनाया जा रहा है। छठ व्रतधारियों की एवं जोड़ा तालाब निवासियों का कई वर्ष की मांग आज पूरी हो रही है। यह काम जल्द से जल्द पूरा कर लिया जायेगा। सेठ की अनुशंसा पर सीसीएल के सीएसआर फंड से यह कार्य कराया…
रांची। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने 2024-25 के लिए झारखंड की रणजी (सीनियर मेंस) ट्रॉफी टीम की घोषणा कर दी है। टीम में कुल 16 प्लेयर्स शामिल किये गये हैं, जिनकी कप्तानी भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य और इंटरनेशनल प्लेयर्स ईशान किशन को मिली है। इसके अलावा विराट सिंह को उप कप्तान बनाया गया है, जबकि कुमार कुशाग्र को विकेटकीपर के तौर पर लिया गया है। इन तीनों के अलावा टीम में नजीम सिद्दीकी, आर्यमन सेन, शरणदीप सिंह, कुमार सूरज, अनुकूल राय, उत्कर्ष सिंह, सुप्रियो चक्रवर्ती, सौरभ शेखर, विकास कुमार, विवेकानंद तिवारी, मानीषी, रवि कुमार यादव और रौनक कुमार मेंबर…
रांची। झारखंड राज्य खनिज धारित भूमि उपकर अधिनियम 2024 लागू कर दिया गया है। विधि विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत खनिज पर लगने वाले उपकरों का उपयोग झारखंड राज्य में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा सेवाएं, कृषि, ग्रामीण आधारभूत संरचना विकसित करने पेयजल एवं स्वच्छता सहित अन्य आवश्यकताओं के लिए किया जायेगा। इसके तहत उपकर से प्राप्त राशि के लिए एक कोष बनाया जायेगा। खनन पट्टे इत्यादि लेने वाले से खनन के बदले यह सेस लिया जायेगा। खनन के प्रकार- रेट ऑफ सेस कोल बियरिंग लैंड- 100 रुपये प्रति मीट्रिक टन कोयले के…
रांची। झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक 14 अक्टूबर सोमवार को बुलायी गयी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राज्य के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे। बैठक दिन के 12:00 बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगी। यह माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगने वाली आदर्श आचार संहिता के पहले यह आखिरी बैठक होगी। राज्य सरकार इस दिन कई लोकलुभावन निर्णय ले सकती है। कैबिनेट की बैठक संबंधी आदेश मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने जारी कर दिया है।
ढाका। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय, अवामी लीग नेता और पूर्व आईसीटी राज्यमंत्री जुनैद अहमद पलक समेत 19 लोगों पर राष्ट्रीय पहचान पत्र (एनआईडी) डेटा लीक का कथित आरोप लगा है। इन सभी के खिलाफ कफरूल पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। बांग्लादेश के प्रमुख समाचार पत्र ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, जॉय और अन्य पर कथित तौर पर संगठित सिंडिकेट के माध्यम से एनआईडी जानकारी की बिक्री की सुविधा प्रदान करने का आरोप है। कहा गया है कि जॉय व अन्य ने डिजिकॉन को व्यावसायिक लेनदेन के लिए एनआईडी जानकारी का उपयोग…
कराची। पाकिस्ताान ने लेबनान में रह रहे अपने 67 नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया है। यह सभी विमान से स्वदेश लाए जा रहे हैं। विमान के अब से कुछ देरबाद कराची पहुंचने की संभावना है। पाकिस्तान के चैनल एआरवाई न्यूज के अनुसार, उड़ान में लेबनान से वापस लाए गए 67 नागरिक सवार हैं। यह लेबनान से सड़क मार्ग से सीरिया की राजधानी दमिश्क पहुंचे। वहां से इनको विमान से कराची लाया जा रहा है। लेबनान और सीरिया के पाकिस्तान दूतावास ने नागरिकों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित की। सभी के लिए परिवहन और भोजन की व्यवस्था की। इससे पहले, नागरिक उड्डयन…
दमिश्क। इजराइल ने सीरिया में हिजबुल्लाह के एक कुख्यात कमांडर को निशाना बनाया। इजराइल के दो अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजराइल के सुरक्षाबलों ने एक आवासीय इमारत पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए। यह हमला ईरानी दूतावास के पास किया गया। सुरक्षाबलों ने हथियारों की तस्करी में शामिल हिजबुल्लाह के कमांडर को निशाना बनाया। द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर में इसका उल्लेख करते हुए कहा गया है कि सीरिया की राज्य समाचार एजेंसी ने एक सैन्य स्रोत का हवाला देते हुए कहा कि रॉकेटों ने महिलाओं और बच्चों सहित सात नागरिकों की जान ले ली।…
