– दक्षिण अफ्रीका कप्तान वोल्वार्ड्ट पहुंचीं तीसरे स्थान पर, भारतीय कप्तान को भी हुआ फायदा नई दिल्ली। आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के शुरुआती चरण में खिलाड़ियों के मजबूत प्रदर्शन के कारण महिला टी-20 की रैंकिंग में बड़ा फेरबदल हुआ है। दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट विश्व कप में शुरुआती दो मैचों में 101 रन बनाने के साथ अब तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। अपने इस प्रदर्शन के दम पर वह बल्लेबाजों की ताजा टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद…
Author: shivam kumar
पटना। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर गांधी मैदान के दक्षिण-पश्चिम छोर पर स्थित उनकी प्रतिमा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के जरिए आरती पूजन, भजन-कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीतों का गायन भी किया गया।
अररिया। फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ शहर के आठ मिठाई दुकानों में मंगलवार को छापेमारी की। साथ ही मिठाई तैयार करने वाले कच्चे पदार्थों के साथ निर्माण, साफ-सफाई और मिलावट की बिंदुओं पर जांच की गई। फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडे और एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा निरीक्षक जितेंद्र प्रसाद और उनकी टीम के साथ फारबिसगंज बीडीओ चंद्रशेखर प्रसाद,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। एसडीएम शैलजा पांडे ने बताया कि शारदीय नवरात्र का मौसम चल रहा है। इन पर्व त्यौहारों में बड़े पैमाने पर…
आजाद सिपाही संवाददाता नयी दिल्ली। हरियाणा में भाजपा तीसरी बार सरकार बनायेगी। राज्य की कुल 90 सीटों में से पार्टी ने 48 सीटें जीत कर बहुमत हासिल कर लिया है। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार उसे आठ सीटों का फायदा हुआ है। वहीं, कांग्रेस ने 37 सीटें जीती हैं। उसे भी इस चुनाव में 6छह सीटों का फायदा हुआ है। कांग्रेस ने रिजल्ट को चौंकाने वाला बताया है। वहीं सीएम सैनी ने कहा कि जनता ने कांग्रेस के झूठ को नकार दिया है। उधर, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।…
बॉलीवुड सीरियल किसर अभिनेता इमरान हाशमी फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म के सेट पर वह घायल हो गए। इसके बाद इमरान हाशमी डॉक्टर के पास ले जाया गया। इमरान हाशमी की गर्दन पर चोट लगी है और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर सामने आने से उनके सभी प्रशंसक चिंतित हैं। इमरान हाशमी के फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों ‘गुड़चारी 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के दौरान एक एक्शन सीन शूट करते वक्त इमरान हाशमी घायल हो गए थे। उनकी गर्दन जख्मी…
‘बिग बॉस 18’ शुरू हुए अभी एक दिन ही बीता कि इस घर में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री की चर्चा शुरू हो गई है। सलमान खान का यह शो इस बार काफी बदल गया है। इस बार बिग बॉस ने प्रीमियर में ही ‘टॉप-2’ फाइनलिस्ट की घोषणा कर दी। अब इस सीजन के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री की चर्चा शुरू हो गई है। प्रतियोगियों के आते ही विवियन डेकेना की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ‘बिग बॉस-18’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी बिग बॉस की पहली वाइल्ड…
भागलपुर। दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित सड़कों कका जायजा लिया। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों के साथ जाकर एनएच 80 सड़क मार्ग का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण सड़क पर पानी चढ़ गया था। जिसके कारण इस क्षेत्र में आवागमन भी रुक गया था। लेकिन अब फिर से आवागमन चालू हो गया है। सड़क का निर्माण भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनएच के दोनों और प्रोटेक्शन दीवार देने का निर्देश मौजूद अधिकारियों…
श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बडगाम में प्रभावशाली जीत हासिल करने और गांदरबल में आगे रहने के बाद कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बनकर अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। कुछ महीने पहले ही अब्दुल्ला को लोकसभा चुनावों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने आज घोषणा की कि उनके बेटे और पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 41 सीटों पर आगे चल रही जेकेएनसी सहयोगी कांग्रेस के साथ विधानसभा…
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 जून 2024 को जेल से रिहा हुए थे। उन्होंने पांच महीने जेल में गुजारे थे। मंगलवार को उनको जेल से बाहर निकले 90 दिन पूरे हो गये हैं। ऐसे में उन्होंने 90 दिन के अंतराल में किये गये कार्यों का सोशल मीडिया पर उल्लेख किया है। उन्होंने इस दौरान किये गये कार्यों का जिक्र करते हुए कहा है कि जेल से लौट कर राज्य की कमान संभाले हुए मुझे 90 दिन पूरे हो ग्ये हैं। इन 90 दिनों में हमने राज्यवासियों के सहयोग के साथ कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। सीएम हेमंत ने इन…
रांची। झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के खाते से 109 करोड़ रुपये झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के फर्जी खाते में भेजे जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर गठित सीआइडी और एटीएस की संयुक्त एसआइटी ने सोमवार को एक साथ रांची, रामगढ़, मुजफ्फरपुर और कोलकाता में छापा मारा है। इस दौरान टीम ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है। दूसरी तरफ बैंक में ट्रांसफर किये गये 35 करोड़ रुपये को जांच एजेंसी ने फ्रिज कर दिया है। एसआइटी में एटीएस…
रांची। दक्षिणी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्रा और डीआइजी अनूप बिरथरे ने मंगलवार को रांची में कई दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने पूजा पंडाल में विधि व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, यातायात और पंडालों में सुरक्षा मानकों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ ही पूजा समिति के सदस्यों को कई दिशा-निर्देश भी दिये। आयुक्त और डीआइजी ने विसर्जन से पहले बिजली के तारों को हटाने और विसर्जन जुलूस तय रूट पर ही निकालने का निर्देश दिया है। साथ ही पंडालों में सीसीटीवी लगाने, बिजली और फायर एनओसी लेने, महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था करने और…
