रांची। दक्षिणी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्रा और डीआइजी अनूप बिरथरे ने मंगलवार को रांची में कई दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने पूजा पंडाल में विधि व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, यातायात और पंडालों में सुरक्षा मानकों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ ही पूजा समिति के सदस्यों को कई दिशा-निर्देश भी दिये। आयुक्त और डीआइजी ने विसर्जन से पहले बिजली के तारों को हटाने और विसर्जन जुलूस तय रूट पर ही निकालने का निर्देश दिया है। साथ ही पंडालों में सीसीटीवी लगाने, बिजली और फायर एनओसी लेने, महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था करने और पर्याप्त संख्या में वालंटियर तैनात रखने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version