Author: shivam kumar

-जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन -शीर्ष अदालत के 75 वर्ष पूरे, डाक टिकट व सिक्का जारी नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सुप्रीम कोर्ट की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में डाक टिकट और सिक्का जारी किया। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आयोजित सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा, ” सुप्रीम कोर्ट ने सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। सुप्रीम कोर्ट के 75 वर्ष केवल एक संस्था की यात्रा नहीं है, यह भारत के संविधान और संवैधानिक मूल्यों की यात्रा है। उन्होंने कहा कि इस…

Read More

– सीएसआईआर-आईआईपी दून में वैज्ञानिकों और छात्रों के साथ करेंगे बातचीत देहरादून। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वे आज दोपहर बाद देहरादून पहुंचेंगे और पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति 01 सितंबर को राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज जाएंगे और फिर ऋषिकेश एम्स जाएंगे। उनके आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। उपराष्ट्रपति शनिवार दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे के करीब जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पहुचेंगे। उपराष्ट्रपति शाम चार बजे पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी पहुचेंगे। चार से पांच बजे के बीच वह देहरादून…

Read More

कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कालेज व अस्पताल की प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या के विरोध में रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के छात्रों और पूर्व छात्रों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस की अभद्रता से स्थिति बिगड़ गई। प्रदर्शनकारियों ने आज तड़के चार बजे बीटी रोड जाम कर दिया। डनलप से श्यामबाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर सिथी मोड़ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। हुआ यह कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे बीटी रोड का एक हिस्सा बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके बाद छात्रों ने नुक्कड़ नाटक किया। तब तक साढ़े तीन बज गया। यह…

Read More

लीमा। आरती ने शुक्रवार रात को यहां विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 10,000 मीटर पैदल चाल स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड समय के साथ कांस्य पदक जीतकर भारत का पदक खाता खोला। प्रतियोगिता के अंतिम दिन 17 वर्षीय आरती ने 44 मिनट 39.39 सेकंड का समय लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। चीनी रेस वॉकर झूओमा बाइमा (43:26.60) और माइलिंग चेन (44:30.67) ने क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीता। इससे पहले गुरुवार की रात, पूजा सिंह ने ऊंची कूद में राष्ट्रीय अंडर 20 महिला राष्ट्रीय रिकॉर्ड को फिर से लिखा और क्वालीफिकेशन राउंड में नौवें स्थान पर रहते हुए फाइनल…

Read More

नई दिल्ली। मूसलाधार बारिश की मार और बाढ़ की विभीषिका से घिरे गुजरात पर फिलहाल असना तूफान के रूप में तब्दील हुए चक्रवात से होने वाली तबाही का खतरा टल गया। गुजरात सरकार ने एहतियातन कच्छ तट को खाली करा लिया था। तूफान के ओमान की तरफ मुड़ जाने से प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस तूफान को असना नाम पाकिस्तान ने दिया है। बावजूद इसके इस राज्य को अभी बरसात से राहत मिलती नहीं दिख रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी दो-तीन दिन तक 17 राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान आज सुबह जारी किया है। विभाग…

Read More

देवघर। केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान शनिवार को देवघर पहुंचे। वहां उन्होंने पत्नी के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और जलाभिषेक किया। उन्होंने बाबा से देश और राज्य के विकास के साथ अमन-चैन और खुशहाली की कामना की। बताते चलें कि शिवराज सिंह चौहान देवघर के नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी और रणनीति को लेकर मंथन करेंगे। साथ ही वहां के जनप्रतिनिधियों से फीडबैक भी लेंगे।

Read More

कोलंबो। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने शुक्रवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और राष्ट्रपति चुनाव के लिए कई दावेदार नेताओं समेत अन्य नेताओं के साथ व्यापक राजनीतिक विचार-विमर्श किया। डोभाल का श्रीलंका दौरा 21 सितंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले होने से कई मायनों में महत्वपूर्ण है। हालांकि अजीत डोभाल ‘कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव’ (सीएससी) में शामिल होने श्रीलंका पहुंचे हैं। इसी दौरान डोभाल ने विक्रमसिंघे, प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने, मुख्य विपक्षी नेता सजित प्रेमदास और मार्क्सवादी जेवीपी के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके से मुलाकात की। ज्ञात रहे कि गुणवर्धने को छोड़कर सभी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार…

Read More

ढाका। बांग्लादेश में आज सुबह से ढाका-तांगेल राजमार्ग अवरुद्ध है। कलियाकोईर के बोरझार इलाके में स्क्वायर फार्मास्यूटिकल्स के सैकड़ों कर्मचारी वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर सुबह 6 बजे से राजमार्ग पर टायरों में आग लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ढाका ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, स्क्वायर फार्मास्युटिकल के कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि, नौकरी में स्थिरीकरण समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर ढाका-तांगेल राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। कर्मचारियों ने रविवार को भी राजमार्ग अवरुद्ध करने की चेतावनी दी है। आंदोलन का नेतृत्व भेदभाव विरोधी श्रमिक अधिकार आंदोलन कर रहा है। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने कहा है कि जब…

Read More

काठमांडू। नेपाल की ताइक्वांडो खिलाड़ी पलेशा गोवर्धन ने पेरिस पारालंपिक में नेपाल के लिए पहली बार पदक जीत कर इतिहास रच दिया है।पलेशा ने शुक्रवार रात हुए मैच में महिलाओं के 57 किलोग्राम से कम वजन वर्ग में कांस्य पदक जीता है। इसके साथ ही पलेशा ओलंपिक और पारालंपिक में नेपाल के लिए पदक जीतने वाली पहली एथलीट बनीं। पेलेशा ने कांस्य पदक के लिए रेपेचेज में सर्बिया की मारिजा मिकेव को 15-8 से हराया। इससे पहले पलेशा ने पेरिस पारालंपिक के तहत रेपेचेज का पहला मैच फ्रांस की सोफी कैवरजन के खिलाफ 2-1 के स्कोर से जीता था। सेमीफाइनल…

Read More

कीव। लड़ाकू विमान एफ-16 हादसे में राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को यूक्रेन के वायु सेना कमांडर मायकोला ओलेशचुक को बर्खास्त कर दिया। यह कार्रवाई रिपोर्ट सामने आने एक दिन बाद की गई। उल्लेखनीय है कि रूसी हमले को विफल करते समय सोमवार को यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसके पायलट की मौत हो गई थी। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने संबोधन में कहा, “मैंने वायु सेना के कमांडर को बदलने का फैसला किया है…। मैं सभी सैन्य पायलटों का हमेशा आभारी रहूंगा।” उन्होंने बर्खास्तगी का कारण नहीं बताया लेकिन उल्लेख किया कि कर्मियों की सुरक्षा की जानी चाहिए,…

Read More

रांची। सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े बड़गाई की 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में आरोपी मोहम्मद इरशाद की जमानत अर्जी पर झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई हुई। हाइकोर्ट की एकल पीठ ने मामले में चार सप्ताह में इडी से जवाब मांगा है। दरअसल, पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने मोहम्मद इरशाद की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद उनकी ओर से हाइकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की गयी थी। बता दें कि 16 अप्रैल को जमीन कारोबारी मोहम्मद इरशाद, विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय और जेएमएम नेता अंतू तिर्की को इडी ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले 15 अप्रैल…

Read More