राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंची पोषण सखी दीदियों ने हेमन्त सोरेन से की मुलाकात रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शुक्रवार काे कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंची पोषण सखी दीदियों ने मुलाकात कर मुख्यमंत्री का आभार जताया। पोषण सखी दीदियों ने 29 अगस्त को मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य सरकार द्वारा पूर्व में कार्यरत अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका-सह-पोषण परामर्शी (पोषण सखी) के पुनर्बहाली की स्वीकृति दिए जाने के निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से हम सभी पोषण…
Author: shivam kumar
रांची। झारखंड राज्य समन्वय समिति-सह-राज्यसभा सदस्य दिशोम गुरु शिबू सोरेन से शुक्रवार काे मोरहाबादी स्थित आवास में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं राज्य के नवनियुक्त मंत्री रामदास सोरेन ने मुलाकात की। मंत्री रामदास सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने राज्य के मंत्री के रूप में शपथ लेने पर रामदास सोरेन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कई मंत्री, विधायक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रांची। पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आज बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। उनके साथ कई झामुमो के कार्यकर्ता भी बीजेपी का दामन थाने वाले हैं। उनमें सरायकेला के जिला परिषद के अध्यक्ष सोना राम बोदरा भी शामिल हैं। इसके साथ ही झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सानंद आचार्य भी बीजेपी का दामन थामने वाले हैं। इन दोनों ने झामुमो से इस्तीफा भी दे दिया है। सोनाराम बोदरा अपने समर्थकों साथ झामुमो छोड़ कर भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र झामुमो के सरायकेला-खरसावां जिलाध्यक्ष डॉ शिवेंदु महतो को भेज दिया है। सोनाराम बोदरा अपने राजनीति गुरु चंपाई सोरेन…
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 31 अगस्त से 01 सितंबर तक उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। उपराष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार अपने दौरे के दौरान धनखड़ उत्तराखंड के देहरादून में स्थित वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के वैज्ञानिकों, संकाय सदस्यों और छात्रों से बातचीत करेंगे। अपने दौरे के दूसरे दिन धनखड़ देहरादून स्थित राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय जाएंगे। उपराष्ट्रपति ऋषिकेश में एम्स का दौरा भी करेंगे, जहां वे संस्थान के छात्रों और संकाय सदस्यों से बातचीत करेंगे।
मराठी साहित्यकार शिवाजी सावंत ने कई एतिहासिक उपन्यास लिखे लेकिन ‘मृत्युंजय’ ने लोकप्रियता का नया प्रतिमान गढ़ दिया। जब कभी दानवीर कर्ण का उल्लेख होगा, शिवाजी सावंत के इस उपन्यास का जिक्र किए बगैर यह अधूरा होगा। शिवाजी सावंत और ‘मृत्युंजय’ एक- दूसरे के पर्याय बन गए। खास बात यह है कि यह उनका पहला उन्यास था, जो उन्होंने 27 साल की उम्र में लिखा था। 1967 में प्रकाशित यह उपन्यास अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम सहित कई अन्य भाषाओं में अनुदित होकर पाठकों के बीच लोकप्रिय हुआ। 31 अगस्त, 1940 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जन्मे शिवाजी सामंत…
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एयर मार्शल डेंजिल कीलोर के निधन से दुख जताया है। उन्होंने आज सुबह एक्स पोस्ट पर कहा कि 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान उनकी वीरता राष्ट्र के प्रति उनके अटूट साहस और समर्पण का प्रमाण है। उनकी विरासत आसमान से भी आगे तक फैली हुई है। स्पेशल ओलंपिक्स भारत के संस्थापक के रूप में, उन्होंने खेलों के माध्यम से समावेशिता, जागरूकता और सशक्तिकरण के आंदोलन को बढ़ावा देते हुए 450,000 से अधिक विशेष बच्चों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि एयर मार्शल डेंजिल कीलोर एक ऐसे नायक…
विशेष उपद्रवियों और मवालियों के आगे नत मस्तक हो चुका है शासन ममता की राजनीतिक मजबूरी का बेजा फायदा उठा रहे हैं गुंडे नमस्कार। आजाद सिपाही विशेष में आपका स्वागत है। मैं हूं राकेश सिंह। पश्चिम बंगाल की स्थिति अराजक ही नहीं, चिंताजनक हो गयी है। कोलकाता के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के कारण पूरा प्रदेश गुस्से में है, तो इसके पीछे कहीं न कहीं प्रदेश का राजनीतिक नेतृत्व भी जिम्मेवार है। राज्य में फैल रही अराजकता के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिस तरह के फैसले कर रही हैं, बयान दे रही हैं,…
नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि चांदी के भाव में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज की गिरावट की वजह से देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोना 73,390 रुपये से लेकर 73,240 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना भी आज 67,290 रुपये से लेकर 67,140 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। चांदी के भाव में बदलाव नहीं होने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में ये चमकीली धातु आज भी 88,400 रुपये…
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन मजबूती का नया रिकार्ड बनाने में सफल रहा। सेंसेक्स और निफ्टी ने आज के कारोबार की शुरुआत ही ऑल टाइम हाई के नए लेवल से की। बाजार खुलने के बाद लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी में और तेजी आई। हालांकि इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से इन दोनों सूचकांकों की चाल में मामूली गिरावट भी आई। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.25 प्रतिशत और निफ्टी 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद…
नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल सांकेतिक तेजी के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। दूसरी ओर, यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद हरे निशान में बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का रुख बना हुआ है। टेक कंपनियों के शेयर में आई गिरावट की वजह से अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान दबाव का माहौल बना रहा। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.22 अंक की सांकेतिक कमजोरी के…
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर है। हां, अंतरराष्ट्रीय बाजार में जरूर कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है। ब्रेंट क्रूड का भाव 81 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आज दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये, डीजल 87.62 रुपये,मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये, डीजल 89.97 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये,डीजल 91.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के पांचवें दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंड क्रूड 0.14…
