पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पूज्य पिता अमर स्वतंत्रता सेनानी स्व कविराज रामलखन सिंह की पुण्य तिथि पर अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने अपनी माताश्री स्व परमेश्वरी देवी एवं धर्मपत्नी स्व मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री के बड़े भाई सतीश कुमार सहित मुख्यमंत्री के परिवार के अन्य सदस्यों तथा निकट संबंधियों ने अमर स्वतंत्रता सेनानी स्व कविराज रामलखन सिंह, स्व परमेश्वरी देवी एवं स्व मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।…
Author: shivam kumar
नवादा। कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को नवादा जिले के चार प्रखंडों के 139 मतदान केंद्रों पर पैक्स चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है ।सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बलों के तैनाती की गई है। नवादा के अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद ने नारदीगंज प्रखंड के परमा, कहुआरा मतदान केंद्र का निरीक्षण कर चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष बताया। अपर समाहर्ता ने बताया कि इन इलाकों में भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। नवादा के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचित पदाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि नवादा जिले में तीसरे फेज पैक्स चुनाव के लिए…
नई दिल्ली। जर्मनी की कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू की दोपहिया इकाई बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने अपने सभी वाहनों की कीमतों में 2.5 फीसदी तक इजाफा करने का ऐलान किया है। नई दरें एक जनवरी, 2025 से लागू होंगी। कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने अपने सभी वाहनों की कीमतों में एक जनवरी, 2025 से 2.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कहा कि समग्र कच्चे माल की लागत में वृद्धि और महंगाई के दबाव की वजह से मूल्य में बढ़ोतरी का फैसला किया गया है। इससे पहले बीएमडब्ल्यू इंडिया ने जनवरी से अपनी…
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज़ के पहले मैच में पर्थ में भारत की हालिया जीत टीम की विदेश में सबसे बड़ी जीत है। पोंटिंग ने कहा, “मुझे यकीन है कि यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट मैच जीत में से एक के रूप में दर्ज की जाएगी, और शायद ऐसा होना भी चाहिए।” भारत ने विदेशों में कुछ व्यापक और अविश्वसनीय जीत हासिल की हैं, जिसमें गाबा 2021 का परिणाम भी शामिल है, जिसने उन्हें पीछे से आकर सीरीज़ जीतने के लिए प्रेरित किया।…
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका की टीम डरबन में श्रीलंका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच के बाकी बचे समय के साथ-साथ गेकेबरहा में होने वाले अगले मैच में भी वियान मुल्डर के बिना खेलेगी, क्योंकि इस ऑलराउंडर के दाहिने हाथ की मध्यमा अंगुली में फ्रैक्चर हो गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने 5 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के को मुल्डर की जगह टीम में शामिल किया है। 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। डरबन में पहले टेस्ट के दूसरे…
मस्कट। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार रात मस्कट, ओमान में जापान के खिलाफ अपने दूसरे पुरुष जूनियर एशिया कप 2024 मैच में 3-2 से कड़ी जीत दर्ज की। थोकचोम किंगसन सिंह (12′) ने भारत के लिए खाता खोला, लेकिन जापान के नियो सातो (15′, 38′) ने जल्द ही गोल करके बराबरी हासिल कर ली। दूसरे हाफ में रोहित (36′) ने भारत को बढ़त दिलाई, लेकिन नियो सातो ने फिर से गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। अरिजीत सिंह हुंडल (39′) ने तीसरे क्वार्टर के अंत में फिर से भारत के लिए बढ़त हासिल की और भारत ने एक…
नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा में आज भी व्यवधान जारी रहा। इसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही थोड़े अंतराल के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष अडाणी और संभल मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग कर रहा था। राज्यसभा में आज कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष ने विरोध स्वरूप हंगामा शुरू कर दिया। सभापति ने कहा कि नियम 267 को व्यवधान का एक हथियार बनाया जा रहा है। उन्होंने व्यवधान पर गहरी पीड़ा और दुख व्यक्त किया। सभापति ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से बार-बार विपक्ष उन्हीं मुद्दों को उठा रहा है। इसके चलते हमने…
नई दिल्ली। शुक्रवार को भी विपक्ष का राज्यसभा में हंगामा जारी रहा। वे अडाणी मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पेश करना चाहते थे। इस पर सभापति ने कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि नियम 267 विनाश का हथियार बन गया है। इससे लोगों और देश को भारी नुकसान हो रहा है। इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सभापति ने कहा कि ये मुद्दे सप्ताह के दौरान बार-बार उठाए गए हैं। परिणामस्वरूप हमने पहले ही 3 कार्य दिवस खो दिए हैं। ये वे दिन थे, जो हमें सार्वजनिक हित…
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 1 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने शुक्रवार को बताया कि अपने इस दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, कानपुर के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वे आईआईटी कानपुर का भी दौरा करेंगे और वहां के छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे।
मुंबई। सीमा शुल्क विभाग (कस्टम ) की टीम ने फिल्म अभिनेता एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला को ड्रग मामले में उनके जोगेश्वरी स्थित आवास से गिरफ्तार किया है। साथ ही कस्टम की टीम ने आवास पर कथित तौर पर विभिन्न नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। इस मामले की गहन छानबीन जारी है। कस्टम सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि उनकी टीम ने 8 अक्टूबर को एजाज खान के अंधेरी स्थित ऑफिस के कर्मचारी सूरज गौड़ को कूरियर के जरिए यूरोपीय देश से 100 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) मंगवाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कस्टम की टीम तब से इस…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक ओडिशा में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि 29 नवंबर से 1 दिसंबर भुवनेश्वर स्थित राज्य कन्वेंशन सेंटर, लोक सेवा भवन में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण घटकों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिसमें आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, तटीय सुरक्षा, नए आपराधिक कानून, नारकोटिक्स आदि शामिल हैं। सम्मेलन के दौरान विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान किया जाएगा। इस सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री, प्रधानमंत्री के…
