गोड्डा/रांची। प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सबसे कद्दावर नेता नरेन्द्र मोदी ने झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कट मनी के लिए ये लोग फर्जी आवास योजना लेकर आए हैं। झारखंड में भाजपा-एनडीए सरकार झोपड़ी में रहने वाले हर परिवार को पक्का घर देगी, ये मोदी की गारंटी है। गरीब को पक्का घर के साथ पानी का नल और मुफ्त गैस कनेक्शन भी मिलेगा। मोदी बुधवार को गोड्डा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी आपका बिजली का बिल जीरो करने वाला है। हम हर…
Author: shivam kumar
कल्पना का हेलीकॉप्टर रोके जाने पर गरजे जेएमएम के केंद्रीय महासचिव इडी बांग्लादेशी घुसपैठ के नाम पर हमारे यहां छापेमारी कर रही है ताकि यह सुर्खियां बने रांची। जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बीजेपी, चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर बड़े आरोप लगाये। सुप्रियो ने कहा कि चुनाव आयोग और भारत सरकार की अन्य संस्थाएं हमारे प्रचार अभियान को रोकने की कोशिश कर रही हैं। कहा कि आयोग हमें सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए विवश न करे। कहा कि कल्पना सोरेन का हेलीकॉप्टर रोका गया था, और आज भी हमारे 2…
पटना। बिहार के दरभंगा में राज्य को दूसरा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 नवम्बर को दरभंगा एम्स के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। दरभंगा एम्स का निर्माण विवादों में रहा है लेकिन बिहार में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद दरभंगा एम्स के बनने का रास्ता साफ हुआ है। राजग खेमे के नेता कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री का मिथिलांचल से विशेष लगाव है जबकि राजनीति के जानकारों का मानना है कि एम्स का निर्माण 2025 में राजग के लिए बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है। बिहार के मिथिलांचल और…
रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा को चुनौती दे डाली है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि इस झारखंडी के शरीर में बहुत हड्डियां हैं। झारखंड विरोधी भाजपा 23 नवंबर के दिन अंतड़ी गिन लेना। झारखंडी कभी किसी को परेशान नहीं करता और अगर कोई परेशान करे तो फिर उसे छोड़ता नहीं है। सभी बहनों के खातों में चली गयी मंईयां सम्मान की चौथी किस्त सीएम ने दूसरे पोस्ट में लिखा कि मंईयां सम्मान की चौथी किश्त सोमवार को सभी बहनों के खातों में चली गयी है। चुनाव प्रचार के दौरान मुझसे मिलकर धन्यवाद देने के लिए स्वयं…
रांची। कांग्रेस ने मंगलवार को सात वादे-पक्के इरादे नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया। इसमें खास बात यह है कि कांग्रेस ने 10 लाख युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया है। साथ ही 1932 आधारित स्थानीयता नीति लाने के साथ सरना आदिवासी धर्म कोड को लागू करने का भी वादा किया है। क्या है कांग्रेस के सात वादे 1932 आधारित स्थानीय नीति के साथ सरना धर्म कोड व क्षेत्रीय भाषा संस्कृति का संरक्षण दिसंबर से मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये सम्मान राशि पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन के साथ एसटी को 28, एससी को…
झरिया। मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झरिया से बीजेपी की प्रत्याशी रागिनी सिंह के पक्ष में वोट की अपील करने झरिया आये थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आनेवाली 20 तारीख को आप सभी को अपना वोट देना है। झरिया वालों आपका एक वोट झारखंड का भविष्य तय करने वाला वोट है। आपका एक वोट तय करेगा कि खुद को करोड़पति अरबपति बनाने वाल जेएमएम चाहिए कि गरीब दीदी को लखपति बनाने वाली सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी आरक्षण विरोधी पार्टी है। देश के पिछड़ों, दलितों का आरक्षण खत्म करके मुसलमानों को वोट देना चाहती…
बगोदर में बोले जे पी नड्डा- एनडीए को छोड़कर कोई और झारखंड की भलाई नहीं सोच सकता, अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंकना है बगोदर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को बगोदर में एनडीए प्रत्याशी नागेंद्र महतो के पक्ष में वोट करने की अपील करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपकी तालियों की गड़गड़ाहट ने बता दिया है कि आपने नागेंद्र जी को विधानसभा से विजयी होकर भेजने का मन बना लिया है। भाजपा के पक्ष में आजसू के पक्ष में एक तरफ हवा बह रही है। लोगों ने मन बना लिया है कि वो इस भ्रष्ट…
पोर्ट-ऑ-प्रिंस। अमेरिका के दो विमानों पर हैती के हवाई क्षेत्र में सोमवार को उड़ान भरते समय गोलीबारी की गई। इनमें से एक विमान स्पिरिट एयरलाइंस का (उड़ान संख्या 951) है। वह पोर्ट-ऑ-प्रिंस में उतरने का प्रयास करते समय गोलियों की चपेट में आ गया। दूसरा विमान जेटब्लू एयरवेज (उड़ान संख्या 935) है। मियामी हेराल्ड अखबार की खबर के अनुसार, न्यूयॉर्क जाने वाला जेटब्लू एयरवेज का विमान उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चालक दल के सुरक्षित पहुंचने के बाद ही जेटब्लू को पता चला कि उस पर गोली चलाई गई है। जेटब्लू…
अररिया। डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में मंगलवारा को शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें डीएम द्वारा विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति, बच्चों को स्कूल ड्रेस में विद्यालय आने, पुस्तकालय का उपयोग, प्रयोगशाला का उपयोग एवं संगीत शिक्षक द्वारा बच्चों को वाद्य यंत्रों के प्रयोग कराने, विभिन्न कक्षा के बच्चों के लिए एफएलएन कीट का प्रयोग, विद्यालय के भवन, रसोई घर में समुचित व्यवस्था, शौचालय की नियमित साफ-सफाई आदि विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में शिक्षा विभाग के डीईओ,डीपीओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
-एक ट्रक व एक स्कार्पियो,भारतीय व नेपाली नगद सहित 7 मोबाइल किया गया जब्त पूर्वी चंपारण। जिला पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आलोक में पहाड़पुर थाना पुलिस ने स्टेट हाईवे 74 पर नाकाबंदी कर सघन वाहन जांच करते हुए एक ट्रक एवं एक स्कॉर्पियो से कुल 45 पैकेट में रखे 378 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस दौरान दो नेपाली तस्कर सहित कुल 05 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है,साथ ही एक किशोर को विधि निरूद्ध किया गया है।पकड़े गये तस्करो की पहचान नेपाल के बारा जिला के कलैया निवासी अशोक गुप्ता,नेपाल के पर्सा जिला के वीरगंज निवासी…
अररिया। जिले की एक साईबर ठगी की शिकार पीड़िता गैयारी के वार्ड संख्या 14 निवासी साहेबा खातून काे पुलिस ने ठगी की कुछ रकम काे वापस दिलाया है। पीडि़ता ने 15 जून 2024 को साईबर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी,जिसमे उन्होंने खाता से अवैध रूप से राशि 53 लाख 14 हजार 520 रुपैया हस्तांतरण कर लिए जाने की बात कही थी।पीड़िता के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जिला पुलिस ने अनुसंधान करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। साईबर अपराध के मामले में ठगी गए 53 लाख 14 हजार 520 रुपैये में से 48 लाख…
