संथाल आदिवासी हवलदार चोहन हेंब्रम के हत्यारे को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करे पुलिस रांची। राज्य की ध्वस्त विधि व्यवस्था पर मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार में कोई सुरक्षित नहीं। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि सुरक्षाकर्मी भी सुरक्षित नहीं। मरांडी ने कहा कि झारखंड की धरती फिर एक निर्दोष संथाल आदिवासी के खून से रक्तरंजित हो गयी। हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज में तैनात संथाल आदिवासी हवलदार चोहन हेंब्रम की हत्या कर मो शहीद अंसारी फरार हो गया। उन्होंने…
Author: shivam kumar
आजाद सिपाही संवाददाता रांची। झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने नेशनल महिला हॉकी टीम की प्लेयर्स सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को हरमू (रांची) में जमीन देने का फैसला लिया है। इस जमीन पर वे दोनों घर बना सकती हैं। मंगलवार को बोर्ड मुख्यालय में आयोजित बोर्ड की 74वीं बैठक में इस संबंध में आये प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। बोर्ड के चेयरमैन संजय लाल पासवान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 19 प्रस्ताव लाये गये। इसके अलावे पांच अन्यान्य प्रस्ताव भी आये। बैठक के बाद चेयरमैन ने मीडिया को जानकारी देते बताया कि सलीमा टेटे और निक्की प्रधान जैसी…
आजाद सिपाही संवाददाता रांची। रांची जेल में एक कैदी भोमा सिंह की हत्या मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे कुख्यात अपराधी अनिल शर्मा की ओर से उम्र कैद की सजा के तहत 14 वर्ष से अधिक समय जेल में बिताने पर रिहा करने का आग्रह करनेवाली याचिका की सुनवाई झारखंड हाइकोर्ट में हुई। मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि 28 वर्ष तक जेल में रहने के बाद भी अनिल शर्मा को अब तक क्यों नहीं रिहा किया गया? मामले की अगली सुनवाई 24 सितंबर को होगी। याचिका…
पिछले पौने पांच वर्षों में लगभग 7000 मंईयां बलात्कार की शिकार हुई, सरकार इस मुद्दे पर असंवेदनशील क्यों? झारखंड की मंईयां की इस सरकार में 50 टुकड़े किये गये, जिंदा जला दी गयी, सैकड़ों सामूहिक बलात्कार हुए महिलाओं को 8000 प्रतिमाह देने की घोषणा मेनिफेस्टो में थी, अब 1000 का फॉर्म भरवाया जा रहा है आजाद सिपाही संवाददाता रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा रक्षाबंधन के दिन सांकेतिक रूप से कुछ महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की पहली किस्त की 1000 राशि देने की घोषणा को नौटंकी करार दिया। प्रतुल ने कहा कि…
वैश्विक मंच पर बांग्लादेश हिंसा को सख़्ती के साथ उठाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील आजद सिपाही संवाददाता रांची। पूर्व मंत्री, झारखंड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि बांग्लादेश में व्यापक पैमाने पर घटी हिंसा की घटनाएं वास्तव में मानवता के सिर पर कलंक है। इसके साथ-साथ यह केंद्र सरकार की विदेश नीति पर वैसा धब्बा है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सक्रियता और व्यावहारिक नीति से दूर कर सकते थे। श्री तिर्की ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की कि वे सभी वैश्विक मंचों के…
लेडी डॉक्टर से रेप व हत्या मामले की जांच करेगी सीबीआई, तत्काल सौंपने होंगे सारे दस्तावेज, हाई कोर्ट का बड़ा आदेश कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर के बलात्कार व हत्या मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने सीबीआई से मामले की जांच कराए जाने का आदेश दिया है। मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश टी.एस. शिवगणनम ने इससे जुड़े केस डायरी के निरीक्षण के बाद यह आदेश दिया। कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि राज्य सरकार को मामले से संबंधित सभी जानकारी और दस्तावेज सीबीआई को सौंपने होंगे। इसके अलावा, पुलिस की तरफ…
धनबाद। कोयला कारोबारी सह स्वास्थ्य विभाग के पूर्व संविदा कर्मी प्रमोद सिंह के आवास पर एक बार फिर से मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम छापेमारी करने पहुंची है। जानकारी के अनुसार आज अहले सुबह इडी की टीम सरायढेला थाना क्षेत्र के सहयोगी नगर फेज 03 स्थित प्रमोद सिंह के आवास पर पहुंच छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। इडी की यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर की जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रमोद सिंह ने पूर्व में स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मी रहते करोड़ो का घोटाला किया था। इस बाबत बीते 04 जुलाई को…
दिल्ली। झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपनी तैयारियों में जुट गया है। पार्टी के जिला स्तर से लेकर केंद्र स्तर तक लगातार बैठकों और रणनीति बनाने का दौर जारी है। आज भी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में वे तमाम अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें झारखंड में चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण पद दिए गए हैं। झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित तमाम अधिकारी बैठक में शामिल हैं। हिस्सेदारी और उम्मीदवारी को लेकर चर्चा जानकारी के मुताबिक आज की…
बेतिया। बिहार बंगाली समिति बेतिया शाखा ने मंगलवार काे बैठक कर बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घोर निंदा की। समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन बनिक ने कहा जब कभी बांग्लादेश की सत्ता में उतार चढाव होते हैं तब हमारे हिंदू अल्पसंख्यक भाइयों को ही टारगेट कर उन्हें क्षति पहुंचाया जाता है,जो बिल्कुल असंवैधानिक है। जिला अध्यक्ष राधाकांत देवनाथ ने कहा भारत सरकार को इस पर अविलंब पहल करने की आवश्यकता है, ताकि हमारे हिंदू भाइयों को वहां उचित सुरक्षा प्रदान हो सके। बैठक के दौरान उपस्थित एक वृद्ध कृष्णा पाल ने रोते हुए कहा कि जब…
पूर्वी चंपारण। महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविधालय के दीक्षारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मोतिहारी पहुंचे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की सुरक्षा में बड़ी चूक होने का मामला सामने आया है। दरअसल राज्यपाल की सुरक्षा में घोड़ासहन के एक चौकीदार रामजतन यादव की ड्यूटी लगी थी,जो स्वयं ड्यूटी करने के बजाय अपने पुत्र जय प्रकाश राय को अपना वर्दी देकर ड्यूटी करने भेज दिया था। यह मामला पकड़ में तब आया जब उसने ही सेल्फी लेकर तस्वीर को सोशल मीडिया में डाल दिया। जो फिलवक्त वायरल है,और लोग इस वाकया को राज्यपाल की सुरक्षा में चूक होना बताते हुए तरह तरह…
रांची। रांची के बरियातू स्थित चेशायर होम रोड की भूमि की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपियों को मंगलवार को रांची प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की विशेष कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया। उसके बाद अदालत ने सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि 24 अगस्त तक बढ़ा दी है। जिन आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई, उसमें रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, प्रेम प्रकाश, भरत प्रसाद, राजेश राय, इम्तियाज अहमद, अफसर अली, लखन सिंह और मो सद्दाम का नाम शामिल है। फिलहाल यह केस चार्जफ्रेम की स्टेज पर है।