जयपुर: कांग्रेस ने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब नववर्ष की पूर्वसंध्या पर बोलें तो उन्हें नोटबंदी के कारण जनता को हुई परेशानियों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। पार्टी ने छह जनवरी से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया। नोटबंदी के बाद 50 दिन की सीमा खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री देश को संबोधित कर सकते हैं। मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसी घोषणाएं बहुत अच्छी तरह करते हैं जो वास्तविकता से दूर होती हैं। उन्होंने जयपुर में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘नोटबंदी को 50 दिन…
Author: आजाद सिपाही
नयी दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के जल्द स्वास्थ्यलाभ की कामना की है जिनका हाल में ही गुर्दे का प्रतिरोपण हुआ है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शरीफ ने सुषमा को एक पत्र लिख कर उनके जल्द स्वास्थ्यलाभ की कामना की है। सुषमा का 10 दिसंबर को एम्स में गुर्दे का प्रतिरोपण किया गया। उन्हें 19 दिसंबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
चेन्नई: दिवंगत जे जयललिता की करीबी सहयोगी वीके शशिकला को अन्नाद्रमुक की मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पार्टी की शीर्ष निर्णायक इकाई द्वारा इस संदर्भ में सर्वसम्मति के साथ एक प्रस्ताव पारित करने पर हुई है। यह प्रस्ताव आयोजित जनरल काउंसिल की बैठक में सर्वसम्मति के साथ स्वीकार किया गया। पार्टी की महासचिव और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद से यह पद खाली था। पार्टी के कोषाध्यक्ष और मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने कहा, ‘‘पार्टी के नियमों के मुताबिक माननीय चिन्नम्मा को अन्नाद्रमुक की महासचिव नियुक्त किया गया है और इस संदर्भ…
नयी दिल्ली: चलन से बाहर हो चुके नोटों को जमा कराने की 50 दिन की समयावधि कल पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नव वर्ष की शुरूआत से पहले देश को संबोधित करने वाले हैं। सूत्रों ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नव वर्ष की शुरूआत से पहले देश को संबोधित कर सकते हैं।’’ अभी, यह स्पष्ट नहीं है कि वह देश को शुक्रवार को संबोधित करेंगे या शनिवार को। प्रधानमंत्री अपने संबोधन में नोटबंदी के बाद के रोडमैप के बारे में बोल सकते हैं। वह नोटबंदी के बाद से एक बड़ी समस्या बने रहे नकदी के प्रवाह को सुगम…
वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बराक ओबामा पर आरोप लगाया है कि वह सत्ता के सुगम हस्तांतरण में अड़ंगा लगा रहे हैं ।ट्रंप ने यह आरोप एक ट्वीट में लगाया, लेकिन इसके बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया। ऐसा माना जाता है कि वह यह बात निवर्तमान ओबामा प्रशासन द्वारा लिए गए कुछ फैसलों के संदर्भ में कह रहे थे जिनमें इजराइल से संबंधित फैसले भी शामिल है। ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति ओबामा के कई भड़काऊ बयानों तथा अवरोधकों को नजरअंदाज करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। सोचा था कि यह एक…
गया: तिब्बतियों के काग्यू पंथ के धर्मगुरू दलाईलामा आज महाबोधि मंदिर पहुंचे और गर्भगृह में पूजा अर्चना की । जिला प्रशासन की ओर से धर्मगुरु दलाईलामा की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच महाबोधि मंदिर पहुंचे धर्मगुरु का श्रद्धालुओं ने स्वागत किया ।
मुंबई: ठाणे जिले के कल्याण और विट्ठलवाड़ी स्टेशन के बीच कुर्ला-अंबरनाथ लोकल ट्रेन के पांच डिब्बे गुरुवार सुबह पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने बताया कि सुबह पांच बज कर करीब 53 मिनट पर हुई इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मुंबई उपनगरीय रेलवे की सेंट्रल लाइन पर रेल सेवा बाधित है वहीं कल्याण-करजत लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि कल ही उत्तर प्रदेश के कानपुर ग्रामीण जिले में ररा रेलवे स्टेशन के पास पुल पार करते समय अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी जिसमें 62 यात्री घायल हो गए…
रांची: झारखंड में नये साल में 65 हजार नियुक्तियां होंगी। इसके तहत 45 हजार विभिन्न सरकारी कार्यालयों में, 18 हजार शिक्षकों की और 2200 वनरक्षियों की नियुक्ति की जायेगी। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह घोषणा मंगलवार को एचइसी स्टेडियम धुर्वा में सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना का शुभारंभ करते हुए की। उन्होंने कहा कि रोजगार और स्वरोजगार हमारी सरकार की प्राथमिकता है। लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत लोगों को हुनरमंद बनाकर रोजगार से जोड़ा जायेगा। ट्रेनर को सिंगापुर दौरा, ट्रेनी को दो लाख रुपये :…
इटखोरी: मुख्यालय से 7 किलोमीटर की दूरी पर कान्हाचट्टी प्रखंड स्थित तमाशीन जलप्रपात प्राकृतिक मनोरम दृश्य के लिये पुरे झारखण्ड में जाने-जाते हैं। यहां गिरता पानी का मनोरम झरना व चट्टान रूपी पहाड़ पर्यटकों को को अपनी ओर खींच लाती है। तमाशीन जलप्रपात में पुराने साल की विदाई और नये साल के आगमन के साथ ही सैलानियों के आने का सिलसिला दिसंबर माह से जनवरी माह तक ताता लगा रहता है। वैसे तो यहां सालोभर सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे पहुंचें तमाशीन इटखोरी मां भद्रकाली से तमाशीन की दूरी 7 किलोमीटर है। यहां आने के लिए राजधानी रांची…
बरकाकाना: कंडेर पंचायत के मॉडल उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार की देर रात जिला प्रशासन की ओर से रात्री चौपाल लगायी गयी। इसकी शुरुआत डीसी राजेश्वरी बी ने शहीद बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्जवलित कर किया। चौपाल में डीडीसी सुनील कुमार, मुख्यालय डीएसपी वीरेंद्र चैधरी, पीएचडी विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार और पतरातू बीडीओ अभिनव स्वरूप, पतरातू सीओ अजय तिर्की मौजूद रहे। चैपाल में पंचायत की महिलाओं ने डीसी को कई समस्याओं से अवगत कराया। समस्याओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों ने जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। लोगों को संबोधित करते हुए डीसी ने…
नई दिल्ली: कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वह नोटबंदी की वजह से आम लोगों को हुई परेशानियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘निजी भ्रष्टाचार’ को उजागर करते हुए पांच जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों और आठ जनवरी को विकास खंड के स्तर पर प्रदर्शन करेगी। सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में फैसला किया गया कि नोटबंदी के खिलाफ लड़ाई में आम लोगों को शामिल किया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस 29 और 30 दिसंबर को केंद्रीय एवं राज्य के स्तर पर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करेगी जिसमें…