इटखोरी: मुख्यालय से 7 किलोमीटर की दूरी पर कान्हाचट्टी प्रखंड स्थित तमाशीन जलप्रपात प्राकृतिक मनोरम दृश्य के लिये पुरे झारखण्ड में जाने-जाते हैं। यहां गिरता पानी का मनोरम झरना व चट्टान रूपी पहाड़ पर्यटकों को को अपनी ओर खींच लाती है। तमाशीन जलप्रपात में पुराने साल की विदाई और नये साल के आगमन के साथ ही सैलानियों के आने का सिलसिला दिसंबर माह से जनवरी माह तक ताता लगा रहता है। वैसे तो यहां सालोभर सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है।
ऐसे पहुंचें तमाशीन
इटखोरी मां भद्रकाली से तमाशीन की दूरी 7 किलोमीटर है। यहां आने के लिए राजधानी रांची से 157 किलोमीटर, हजारीबाग से 57 किलोमीटर, धनबाद से 157 किलोमीटर, बोधगया से 105 किलोमीटर, जिला चतरा से 42 किलोमीटर, बरही चौक से 41 किलोमीटर, जीटी रोड-चौपारण से 22 किलोमीटर, जिहु मोड़ से 36 किलोमीटर तमाशीन जलप्रपात आसानी से पंहुचा जा सकता है। हालांकि तमाशीन जलप्रपात पहुंचने के लिए वाहन यातायात की कोई व्यवस्था नहीं है। प्राय: लोग अपने निजी वाहन का ही प्रयोग कर यहां तक पहुचते हैं। भद्रकाली मंदिर स्थित पश्चिम सड़क तुलबुल गांव रास्ते जलप्रपात पहुंच सकते हैं।