हजारीबाग सरकार और पुलिस बताये, आखिर झारखंड में कैसे रुकेगी पशु तस्करीBy azad sipahi deskSeptember 2, 20180झारखंड में पशु तस्करी को लेकर इन दिनों बवाल मचा है। बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर पशु तस्करी कैसे रूके। एक ओर पुलिस तस्करी किये जा रहे मवेशियों को जब्त करती है, उधर साहबों के फोन के दबाव में उन्हें छोड़ देना पड़ता है।