Browsing: युवक

गुमला थाना क्षेत्र के कलिगा बोको टोली निवासी गोसाईं उरांव की हत्या धारदार हथियार से कर दी गयी। इस संबंध में मृतक के पुत्र कृष्णा उरांव ने बताया कि गोसाईं कलिगा में रविवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट गया हुआ था।

जिले के तीन बच्चों की जोन्हा फॉल में डूबकर हुई मौत के बाद परिजनों का बुरा हाल है। जैसे ही उन्हें घटना की सुचना मिली, वे रांची पहुंचे शव से निपट कर दहाड़ मार कर रोने लगे। मृतकों में दो झुमरीतिलैया जबकि एक डोमचांच का रहने वाला है। ज्ञात हो कि रांची के अनगड़ा स्थित जोन्हा फॉल में शनिवार को नहाने के दौरान तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गयी।