कोडरमा। जिले के तीन बच्चों की जोन्हा फॉल में डूबकर हुई मौत के बाद परिजनों का बुरा हाल है। जैसे ही उन्हें घटना की सुचना मिली, वे रांची पहुंचे शव से निपट कर दहाड़ मार कर रोने लगे। मृतकों में दो झुमरीतिलैया जबकि एक डोमचांच का रहने वाला है। ज्ञात हो कि रांची के अनगड़ा स्थित जोन्हा फॉल में शनिवार को नहाने के दौरान तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गयी। वहीं, इनके चौथे साथी ने चट्टान को पकड़ अपनी जान बचायी। स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से तीनों छात्रों का शव बरामद कर लिया गया है।

सभी छात्र कोडरमा के रहनेवाले थे : सभी कोडरमा के रहने वाले थे जो रांची में रहकर पढ़ाई करते थे। मृतक छात्रों की पहचान अंशुमान गुप्ता (22), राहुल कुमार (21), राज यदुवंशी (22) के रूप में की गयी। सभी शव को पुस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया।

दो झुमरीतिलैया और एक डोमचांच का छात्र : मृृतकों में अंशुमन गुप्ता और राहुल सिंह झुमरी तिलैया नगर पर्षद क्षेत्र के काली मंदिर मुहल्ला का निवासी है, जबकि राज यदुवंशी डोमचांच का रहने वाला था। अंशुमन अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था। वहीं, राहुल कुमार दो भाइयों में बड़ा था। दोनों ग्रिजली विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास कर रांची गुरुनानाक कॉलेज में 12वीं कक्षा में पढाई कर रहे थे।

दोनों क्लासमेट भी थे। वहीं, राज यदुवंशी भी अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। अंशुमन के पिता अनिल गुप्ता कबाड़ी के कारोबार से जुड़े हैं। जबकि राहुल सिंह के पिता प्रमोद सिंह मेघातरी मध्य विद्यालय के शिक्षक है। राज यदुवंशी के पिता हरि यादव की तेल और धान की मिल है। डूबने से बचा रितिक कुमार अपने माता पिता का इकलौता पुत्र है, उसकी दो बहनें हैं। रितिक के पिता राजेश मोदी अग्रसेन भवन गली में सपरिवार रह आ रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version