आजाद सिपाही संवाददाता
गुमला। गुमला थाना क्षेत्र के कलिगा बोको टोली निवासी गोसाईं उरांव की हत्या धारदार हथियार से कर दी गयी। इस संबंध में मृतक के पुत्र कृष्णा उरांव ने बताया कि गोसाईं कलिगा में रविवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट गया हुआ था। वह चार बजे शाम में घर से निकला था। लौटने के क्रम में रास्ते में किसी ने तेज धारदार हथियार से उस पर वार कर दिया। और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।

जब गोसाईं अपने घर नहीं पहुंचा तो दूसरे दिन घरवाले ढूंढने निकले। सोमवार की सुबह रास्ते में उसकी लाश मिली। इस संबंध में परिजनों ने गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। ग्रामीणों का मानना है कि हत्या में दांगी का प्रयोग किया गया होगा। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। कयास लगाया जा रहा है कि बाजार में किसी से कुछ कहा सुनी हो गयी होगी, जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version