Browsing: Babulal-Sudesh in the lime light of Jharkhandi politics

झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और इसके साथ ही गहमा-गहमी शुरू हो गयी है। छठ के बाद इसमें तेजी आयेगी। हरेक दल अपने-अपने हिसाब से चुनावी तैयारियों में लगा हुआ है। इन तैयारियों के साथ दूसरे दलों की रणनीतियों पर भी नजदीकी नजर रखी जा रही है। इसके लिए राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ दूसरे स्रोतों से भी जानकारी जुटायी जा रही है। इसके लिए बाकायदा टीम बनायी गयी है। इस राजनीतिक हलचल में यह बात छन कर सामने आ रही है कि आज की तारीख में हर दल झाविमो और आजसू के कदमों पर नजरें गड़ाये हुए है। बाबूलाल मरांडी और सुदेश महतो की रणनीति के आधार पर ही दूसरे दल फैसले कर रहे हैं। इन दोनों नेताओं के इस लाइम लाइट में आने और इसके संभावित परिणामों पर आजाद सिपाही पॉलिटिकल ब्यूरो की खास रिपोर्ट।