झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में बुधवार को दुमका से निर्वाचित बसंत सोरेन और बेरमो से निर्वाचित कुमार जयमंगल ने विधायक पद की शपथ ली। विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने उन्हें शपथ दिलायी। शपथ लेने के बाद बसंत सोरेन ने विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो तथा पक्ष और विपक्ष के विधायकों का अभिवादन किया।
शपथ लेने के बाद बसंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि विधानसभा में शपथ ली, इसके साथ दुमकावासियों की सेवा का प्रण भी लिया।