Browsing: Batmus experience will be litmus test in Bermo

झारखंड के कोयला क्षेत्र की प्रमुख विधानसभा सीट बेरमो से भाजपा ने अपने पुराने प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को एक बार फिर उतारा है। बाटुल के चुनाव मैदान में उतरने से आगामी तीन नवंबर को होनेवाला उप चुनाव रोचक हो गया है, क्योंकि इस पुराने अनुभवी प्रत्याशी को इस बार युवा और और जोश से लबरेज प्रतिद्वंद्वी से मुकाबला करना है। इस लिहाज से बाटुल के लिए इस बार का चुनाव उनके भविष्य के लिए भी निर्णायक हो गया है। बाटुल एक बार बेरमो विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।