झारखंड विधानसभा में कोयला क्षेत्र की महत्वपूर्ण सीट बेरमो में तीन नवंबर को होनेवाले उप चुनाव में सत्तारूढ़ महागठबंधन की ओर से कांग्रेस ने कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह को मैदान में उतारा है। यह सीट दिग्गज कांग्रेसी राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के कारण खाली हुई है। अनुप सिंह राजेंद्र बाबू के बड़े पुत्र होने के साथ-साथ उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी भी हैं।