Browsing: Charge sheet on who handles the Twitter handle of Rajbala Varma

राज्य के तीन चर्चित मामलों में सीआइडी ने अपना अनुसंधान पूरा कर लिया है। तीनों मामलों में बुधवार को चार्जशीट न्यायालय में दायर की गयी। राज्य की मुख्य सचिव जब राजबाला वर्मा थीं, तो उनका एक ट्विटर हैंडल किसी दूसरे व्यक्ति ने बना लिया था। वह उसके जरिये अधिकारियों को निर्देश भी देता था