अमेरिका के एक सीनियर सांसद ने भारत के साथ सीमा विवाद को हल करने के लिए चीन को मौजूदा ‘मानकों का सम्मान’ करने और ‘पहले से मौजूद व्यवस्था’ का पालन करने की अपील की है। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में विदेशी मामलों की समिति के चेयरमैन इलियट एल. इंगेल ने व्यक्तिगत स्तर पर एक बयान जारी कर चीन से यह अपील की है। उनके बयान का शीर्षक है, ‘भारत से लगी सीमा पर चीन की आक्रामकता पर इंगेल का बयान’।