राज्य के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और झामुमो विधायक मथुरा महतो के कोरोना संक्रमित होने के बाद पूरे राज्य में खलबली मच गयी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को एहतियातन होम क्वारेंटाइन हो गये हैं। उनका कोरोना का टेस्ट किया जायेगा। मिथिलेश ठाकुर के सरकारी आवास के गृह प्रवेश में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए थे।