मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि हम आपसी सहयोग से झारखंड को आगे बढ़ायेंगे। राज्य के विकास में हर तबके का सहयोग लिया जायेगा। वह सोमवार को रांची में श्री गुरु नानक देव जी की 551वीं जयंती के मौके पर आयोजित प्रकाश पर्व और बोकारो के ललपनिया के लुगुबुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ में लुगु बाबा के विशेष पूजा अनुष्ठान में शामिल होने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से चुनौती भरे वर्ष का हम सभी ने मिलकर सामना किया है। इस चुनौती भरे वर्ष में भी अपनी आस्था, अपने धर्म और परंपरा को बचाते हुए पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
Browsing: CM will review departmental plans from tomorrow to 18
हेमंत सरकार दो दिसंबर से पूरे एक्शन में नजर आयेगी। पिछले 11 महीने में विभागों ने क्या-क्या कामकाज हुआ, सीएम इसकी समीक्षा करेंगे। विभागीय बैठक में सीएम इसका हिसाब-किताब लेंगे। बुधवार से 18 दिसंबर तक विभिन्न विभागों की ताबड़तोड़ बैठक होगी। सीएम हर दिन दो से तीन विभागों की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में विभागीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे।