Browsing: Encounter between police and PLFI Naxalites

बंदगांव के सिंदुरीबेड़ा जंगल में मंगलवार की देर रात पुलिस और पीएलएफआइ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। सुरक्षाबलों को खुद पर भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल में भाग गये। वहीं, सुरक्षाबलों ने दो संदिग्ध लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। साथ ही सर्च अभियान के दौरान एक पिस्तौल और गोलियां बरामद की गयीं। मुठभेड़ की पुष्टि एसपी सह पोड़ाहाट चक्रधरपुर एसडीपीओ नाथु सिंह मीणा ने की। मुठभेड़ पीएलएफआइ कमांडर शनीचर सुरीन और जीदन गुड़िया दस्ते के साथ हुई।