Browsing: Four people died in poisonous gas in Kandi of Garhwa

कांडी थाना से कुछ ही दूरी पर एक निर्माणाधीन मकान की शौचालय टंकी की शटरिंग खोलने अंदर गये चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी। मृतकों में से तीन एक ही परिवार के पिता और दो पुत्र शामिल हैं। सभी मृतक डुमरसोता गांव के थे। उनकी पहचान मिथिलेश मेहता (40), अनिल मेहता (35), नागेंद्र मेहता (18) और प्रवीण मेहता (19) के रूप में की गयी