कांडी थाना से कुछ ही दूरी पर एक निर्माणाधीन मकान की शौचालय टंकी की शटरिंग खोलने अंदर गये चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी। मृतकों में से तीन एक ही परिवार के पिता और दो पुत्र शामिल हैं। सभी मृतक डुमरसोता गांव के थे। उनकी पहचान मिथिलेश मेहता (40), अनिल मेहता (35), नागेंद्र मेहता (18) और प्रवीण मेहता (19) के रूप में की गयी