झारखंड के स्कूलों में नौ महीने से लटके ताले सोमवार से खुल जायेंगे। 10वीं से 12वीं तक के बच्चे स्कूल आ सकेंगे। सरकार ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसके मुताबिक ऐसे स्कूल जो कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं, वे 10वीं से 12वीं तक की आॅफलाइन पढ़ाई शुरू कर सकते हैं। सरकार की ओर से शर्त रखी गयी है कि बच्चों को स्कूल बुलाने से पहले स्कूल प्रबंधन को अभिभावकों की अनुमति लेनी होगी। इस बाबत मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने आदेश जारी किया