Browsing: Hanged and stoned to death after rape in Gumla

घाघरा थाना क्षेत्र के लुदगो गांव के जोड़ा बर के समीप गांव के ही 19 वर्षीय युवती पुशु कुमारी की दुष्कर्म कर टांगी पत्थर से सिर में वार कर हत्या कर दी गयी। हत्या की सूचना पाकर घाघरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है। घटना के संबंध में मृतक के पिता दीनू महतो ने बताया कि उसकी बेटी का गांव के ही एक लड़का 20 वर्षीय बसंत महतो से तीन वर्ष से प्रेम-प्रसंग था।