देवघर। 15 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन कुमैठा स्थित जसीडीह पावर ग्रिड का रांची से ही आॅनलाइन उद्घाटन करेंगे। इस संदर्भ में जेयूएसएनएल के प्रबंध निदेशक केके वर्मा ने जोन-टू के महाप्रबंधक सहित दूसरे अन्य जोन के विद्युत संचरण अधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दिया है।