Browsing: Jasidih Power Grid to start from August 15

देवघर। 15 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन कुमैठा स्थित जसीडीह पावर ग्रिड का रांची से ही आॅनलाइन उद्घाटन करेंगे। इस संदर्भ में जेयूएसएनएल के प्रबंध निदेशक केके वर्मा ने जोन-टू के महाप्रबंधक सहित दूसरे अन्य जोन के विद्युत संचरण अधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दिया है।