रांची। झारखंड में सीआइडी यानी अपराध अनुसंधान विभाग के पदाधिकारी और कर्मी अब नये ड्रेस कोड में नजर आयेंगे। मंगलवार को डीजीपी एमवी राव ने सीआइडी के एडीजी अनिल पालटा की उपस्थिति में सीआइडी के लिए निर्धारित जैकेट को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया। नेवी ब्लू रंग के जैकेट के अग्रभाग में झारखंड पुलिस का लोगो होगा, जबकि पीछे झारखंड सीआइडी लिखा होगा। पदाधिकारी और कर्मी क्षेत्र में छापामारी, तलाशी, गिरफ्तारी और अनुसंधान से संबंधित अन्य कार्यों के निर्वहन के दौरान इस जैकेट को पहने रहेंगे।