Browsing: JMM and JVM race for candidate selection

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का नामांकन बुधवार से होगा। इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां रेस हो गयी हैं। दलों की बैठकें शुरू हैं और प्रत्याशियों के नामों पर मंथन हो रहा है। लगभग सभी दलों ने आठ से नौ नवंबर तक प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने की घोषणा कर दी है। इसे लेकर हर दल प्रत्याशियों की सूची तैयार करने में जुटा है। सोमवार को भाजपा के बूथ प्रभारियों की बैठक हुई। उधर, कांग्रेस की चुनाव कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें सीटवार प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया गया। वहीं, हेमंत सोरेन महागठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं, जहां पहले दौर की बैठक भी हो चुकी हैं। इधर, झाविमो ने भी प्रभारी समिति का गठन कर प्रत्याशियों का चयन शुरू कर दिया है, जबकि आजसू पार्टी ने इस बीच तेजी से अपना कद बढ़ाया है। दूसरे दलों के कद्दावर नेताओं को पार्टी में शामिल करा कर अपनी ताकत बढ़ाने में जुटी है।