Browsing: JMM-BJP rages on agricultural laws

हाल ही में लागू कृषि कानूनों पर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो और विपक्षी भाजपा के बीच इन कानूनों को लेकर जबरदस्त जुबानी जंग छिड़ गयी है। झामुमो ने जहां इन कानूनों को राज्य में लागू नहीं करने का एलान किया है, वहीं भाजपा ने कहा है कि पहले किसानों का हक छीननेवाले अब झूठा विरोध कर रहे हैं।