Browsing: Land mafia of Deoghar eyeing freedom fighter’s land

जमीन घोटाले के लिए पहले से ही चर्चित बाबा नगरी देवघर में एक बार फिर बड़े जमीन घोटाले की पृष्ठभूमि तैयार कर ली गयी है। इस बार जमीन माफियाओं की नजर स्वतंत्रता सेनानी की जमीन पर है। देवघर में स्वतंत्रता सेनानी की जमीन के बड़े हिस्से पर कुछ पुलिसकर्मियों ने कब्जा कर लिया है, जबकि दूसरे हिस्से पर माफिया सीना तान कर काम करा रहे हैं। यह जमीन नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आजाद हिंद फौज से जुड़ीं गीता रानी घोष की है।