दुमका में झामुमो का खुद को माटी की पार्टी बताने का दावा गेमचेंजर हो सकता है। गेमचेंजर इसलिए क्योंकि दुमका की करीब 78 फीसदी आबादी ग्रामीण है। और ऐसे में यहां माटी की पार्टी का नारा कारगर साबित हो सकता है। यही वजह है कि झामुमो दुमका विधानसभा के परिवेश से खुद को एकाकार करते हुए अपनी चुनावी सभाओं में खुद को माटी की पार्टी बता रहा है।