Browsing: Partial impact of farmers’ blockade jam in protest against central agriculture bill

केंद्रीय कृषि बिल के विरोध में किसानों के चक्का जाम आंदोलन का राज्य में आंशिक असर रहा। चक्का जाम आंदोलन झारखंड राज्य किसान सभा के बैनर तले किया गया। कुछ ग्रामीण इलाकों को छोड़ राज्य में यह लगभग असरहीन रहा। केंद्रीय किसान समन्वय समिति की ओर से विरोध कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं।