लातेहार जिला में भ्रष्टाचार चरम पर है। यहां किसी भी सरकारी विभाग में अधिकांश काम बिना रिश्वत के नहीं होता है। बीते दिनों पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद की रिपोर्ट ने व्यवस्था को हिला कर रख दिया है। उनको जब अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के रिश्वतखोरी में संलिप्त रहने की जानकारी मिली, तो उन्होंने साक्ष्य जुटाना शुरू किया। इसके बाद पूरी जांच की और मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी।