सुनील कुमार
लातेहार। लातेहार जिला में भ्रष्टाचार चरम पर है। यहां किसी भी सरकारी विभाग में अधिकांश काम बिना रिश्वत के नहीं होता है। बीते दिनों पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद की रिपोर्ट ने व्यवस्था को हिला कर रख दिया है। उनको जब अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के रिश्वतखोरी में संलिप्त रहने की जानकारी मिली, तो उन्होंने साक्ष्य जुटाना शुरू किया। इसके बाद पूरी जांच की और मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी। इस रिपोर्ट पर मुख्यालय तक में खलबली मच गयी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ पुलिस अधिकारी तो रिश्वत की राशि आॅनलाइन लेते हैं।
बालूमाथ में पदस्थापित तत्कालीन अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी रणवीर सिंह और इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजेश मंडल ने महीनों तक कोयला का अवैध कारोबार खुद किया और बाद में माफियाओं से करवाया। हद तो तब हो गयी, जब इन अधिकारियों ने सरकारी मोबाइल फोन पर ह्वाट्सएप के माध्यम से कोयला तस्करों एवं माफियाओं से लोडिंग का लोकेशन एवं रिश्वत की राशि लेनी शुरू की।
ऐसे हुई बैंक खातों में आॅनलाइन रिश्वत की लेन-देन
रिपोर्ट के अनुसार, इस साल एक जनवरी को थाना प्रभारी मंडल ने अपने मोबाइल फोन (जिसका आइएमइआइ- 860268041585318) से किसी प्रेस प्रशांत को सुबह 7:10 बजे संपर्क किया और 50 हजार रुपये तत्काल खाते में जमा कराने का आग्रह किया। थाना प्रभारी ने उसे अपने बैंक खाते का विवरण भी दिया। यह खाता बरियातू (रांची) स्थित एक्सिस बैंक में राजेश मंडल के नाम से है और इसकी संख्या 9160100121615963 है।
इसी प्रकार मंडल ने संदीप कुमार (मोबाइल नंबर 9798111675) को 17 फरवरी को व्हाट्सएप करके कोयला लदी गाड़ियों का हिसाब दिया। इसके बाद 18 फरवरी को संदीप ने बताया कि पेमेंट अमर सर को कर दिया गया है तथा पुन: गाड़ी भेजने की तैयारी है। उसने मंडल से पूछा है कि गाड़ी कहां भेजें, तो मंडल ने 20:47 बजे जवाब दिया है कि गाड़ी अमरवाडीह भेज दें। उसी वक्त किसी दीपक पांडेय ने मंडल को संदेश भेज कर बताया है कि ट्रक (संख्या जेएच 02 टी 3323) का इंट्री ओके है तथा पेमेंट अमर सर के पास जमा है। पुन: मंडल ने अपने उपरोक्त ह्वाट्सएप से किसी गौरव दुभा (9852634930) नामक व्यक्ति को 10 अप्रैल को 13:33 बजे 50 हजार रुपये आॅनलाइन जमा करने का आग्रह किया है। यह रकम पंजाब नेशनल बैंक में नुपूर कुमारी के खाता संख्या 3050000100064872 में जमा करायी गयी। उस खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर 9608065184 है। उक्त खाते में गौरव दुभा ने राशि जमा करके स्क्रीनशॉट मंडल को भेजते हुए बताया है कि राशि स्टेट बैंक की भैंसादोन शाखा से निर्गत चेक संख्या 405124 के द्वारा आरटीजीएस कर दी गयी है।
इसके बाद मंडल ने चौकीदार सानू को अपने फोन से (जिसका आइएमइआइ 860268041585300 है) छह अप्रैल को 12:58 बजे दोपहर में रीतू कुमारी का बैंक विवरण भेजा। यह खाता स्टेट बैंक की मोरहाबादी शाखा (आइएफएससी कोड एसबीआइएन 0016002) में है। इसके बाद राजेश मंडल ने अपने मोबाइल फोन (आइएमइआइ 860268041525318) से किसी आरएस गुप्ता को 24 अप्रैल की शाम 4:56 बजे एक बैंक खाता का विवरण भेजा। यह खाता भी स्टेट बैंक मोरहाबादी में है और राजेश मंडल के नाम पर है। इसका नंबर 11049261885 और आधार संख्या 387423558262 है। मंडल ने इस खाते में 30 हजार रुपये जमा कराने को कहा। दो जून को यह राशि जमा कर उनके मोबाइल पर स्क्रीन शॉट भी भेजा गया है। (जारी)